विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2020

ISIS के संदिग्ध आतंकी ने सुनवाई के दौरान जज पर फेंका जूता

ISIS के कथित आतंकी अबू मूसा ने मंगलवार को एक अदालत में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश पर जूता फेंक दिया । सख्त यूएपीए कानून के तहत उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है.

ISIS के संदिग्ध आतंकी ने सुनवाई के दौरान जज पर फेंका जूता
प्रतीकात्मक तस्वीर
कोलकाता:

ISIS के कथित आतंकी अबू मूसा ने मंगलवार को एक अदालत में सुनवाई के दौरान न्यायाधीश पर जूता फेंक दिया. सख्त यूएपीए कानून के तहत उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है. हालांकि, यह जूता न्यायाधीश प्रसेनजीत बिस्वास को नहीं लगा और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के वकील तमल मुखर्जी इसके निशाने पर आ गए. मुखर्जी ने दावा किया कि हमले में वह घायल हो गए. ISIS और जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से कथित जुड़ाव के लिए 2016 में गिरफ्तार मूसा न्यायिक हिरासत में हैं और युवाओं को कट्टर बनाने में कथित भूमिका के लिए उसके खिलाफ मुकदमा चल रहा है. 

निर्भया मामले में केंद्र और दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

आरोपी इससे पहले भी जेल में हिंसक बर्ताव कर चुका है. उसने जूता उछालने से पहले अदालत में चिल्लाकर कहा कि वह इंसानों के बनाए गए कानून में यकीन नहीं रखता और उसे इंसाफ नहीं मिलेगा. साल 2018 में मूसा ने शहर की प्रेसीडेंसी जेल में एक जेल वार्डन पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था. 

Video: सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सोमवार को सुनवाई करेंगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: