
Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) का बयान सामने आया है. सोमवार को सीबीआई (CBI) ने अपने बयान में कहा कि मामले की पेशेवर तरीके से जांच जारी है और फिलहाल किसी भी पहलू को नकारा नहीं गया है.
कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील ने दावा किया था कि अभिनेता की गला दबाकर हत्या की गई थी और सीबीआई पर जांच में देरी का आरोप लगाया था. इस पर जांच एजेंसी ने कहा कि किसी भी पहलू को नकारा नहीं गया है.
एजेंसी ने बयान जारी कर कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की सीबीआई पेशेवर तरीके से जांच कर रही है जिसमें हर पहलू को देखा जा रहा है और किसी भी पहलू को नकारा नहीं गया है. मामले की जांच जारी है.'
SSR मौत की जांच के लिए नया मेडिकल बोर्ड बनाए CBI : रिया के वकील
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने शुक्रवार को दावा किया था कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) टीम का हिस्सा रहे एक चिकित्सक ने उन्हें ‘‘बहुत पहले'' बताया था कि राजपूत की तस्वीरें संकेत देती हैं कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि गला दबाकर हुई कथित हत्या थी. वकील ने ट्वीट किया कि इस मामले में निर्णय लेने में सीबीआई की देरी से वह ‘‘हताश'' हो रहे हैं. सिंह ने ट्वीट किया था, ‘‘आत्महत्या के लिए उकसाने को एसएसआर (सुशांत सिंह राजपूत) की हत्या के मामले में बदलने का फैसला करने में सीबीआई की देरी से हताश हो रहा हूं.'' उन्होंने कहा था, ‘‘एम्स टीम का हिस्सा रहे चिकित्सक ने मुझे बहुत पहले बताया था कि मैंने उन्हें जो तस्वीरें भेजी थीं, वे 200 प्रतिशत इस बात की ओर इशारा करती हैं कि यह गला दबाने से हुई मौत थी, आत्महत्या नहीं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं