विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2022

व्यापम के व्हिसल ब्लोअर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, 11 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई

डॉ आनंद रॉय की ओर से विवेक तन्का ने CJI एन वी रमना ने मामले की जल्द सुनवाई की मांग की. विवेक तन्का ने कहा आंनद राय ने MP TET पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग वाली याचिका दाखिल की.

व्यापम के व्हिसल ब्लोअर ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, 11 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई
व्यापम के व्हिसल ब्लोअर पहुंचे सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली:

व्यापम के व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है. अब इस मामले में 11 अप्रैल को होगी सुनवाई होगी. डॉ आनंद रॉय की ओर से विवेक तन्का ने CJI एन वी रमना ने मामले की जल्द सुनवाई की मांग की. विवेक तन्का ने कहा आंनद राय ने MP TET पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग वाली याचिका दाखिल की. जिसके बाद उनको मध्यप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. CJI ने कहा कि वो सोमवार को मामले की सुनवाई करेंगे 

व्हिसल ब्लोअर (Whistle Blower) डॉ आनंद राय को गिरफ्तार (Dr Anand Rai Arrested) किया जा चुका है. साथ ही उन्हें निलंबित भी कर दिया गया है. उन्हें दिल्ली के एक होटल से हिरासत में लेने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम भोपाल लेकर रवाना हुई है. TET पेपर लीक मामले में आनंद राय और कांग्रेस नेता के के मिश्रा के खिलाफ मुख्यमंत्री के OSD लक्ष्मण सिंह मरकाम ने एफआईआर दर्ज कराई है. दरअसल इन दोनों ने सोशल मीडिया पर पेपर लीक मामले में मरकाम की भूमिका पर सवाल उठाए थे. TET पेपर लीक मामले में आनंद राय औऱ के के मिश्रा ने मरकाम पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए थे.

ये भी पढ़ें: कोरोनावायरस अपडेट : भारत में नए COVID-19 संक्रमण के मामलों में 7.3 प्रतिशत बढ़ोतरी, पिछले 24 घंटे में 1,109 केस दर्ज

मरकाम ने 27 मार्च को अजाक थाने में केस दर्ज करवाया था. इसके बाद केस को क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था. आनंद राय ने TET के वायरल स्क्रीनशॉट को लेकर मरकाम पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि स्क्रीनशॉट मरकाम के मोबाइल फोन में कैसे आया. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों ने भी अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए इसे रद्द करने की मांग की थी. अभ्यर्थियों ने दावा किया था कि परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए उनसे पैसों की मांग की गई.

VIDEO: Omicron XE वेरिएंट: अबतक हम क्या जानते हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com