यह ख़बर 11 जनवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक में उप-लोकायुक्त की नियुक्ति रद्द की

खास बातें

  • सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) चंद्रशेखरैया की कर्नाटक के उप-लोकायुक्त के तौर पर नियुक्ति इस आधार पर रद्द कर दी कि सरकार ने कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के साथ परामर्श के बिना उनकी नियुक्ति की है।
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) चंद्रशेखरैया की कर्नाटक के उप-लोकायुक्त के तौर पर नियुक्ति इस आधार पर रद्द कर दी कि सरकार ने कर्नाटक हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के साथ परामर्श के बिना उनकी नियुक्ति की है।

न्यायमूर्ति केएस राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर की पीठ ने व्यवस्था दी कि उप-लोकायुक्त की नियुक्ति से पहले मुख्य न्यायाधीश के साथ विचार-विमर्श जरूरी है और मुख्यमंत्री ने मुख्य न्यायाधीश के साथ कोई सार्थक परामर्श नहीं किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीठ ने हालांकि स्पष्ट किया कि यह न्यायमूर्ति चंद्रशेखरैया के खिलाफ नहीं है और राज्य सरकार इस पद पर नियुक्ति के लिए उनके नाम पर पुन: विचार कर सकती है। पीठ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुख्य न्यायाधीश से परामर्श न करके गलती की है और उप-लोकायुक्त की नियुक्ति को अभी से अवैध माना जाए।