विज्ञापन

अस्पताल में OPD रजिस्टर का बना मज़ाक, फिल्मी गाने ने खोली लापरवाही की पोल

OPD Register Viral: हाल ही में जब लोकायुक्त टीम औचक निरीक्षण के लिए अस्पताल पहुंची, तो रजिस्टर में लिखा कारनामा देखकर एसपी सिद्धाराजू भी दंग रह गए.

अस्पताल में OPD रजिस्टर का बना मज़ाक, फिल्मी गाने ने खोली लापरवाही की पोल

Bollywood Song In Medical Record: कल्पना कीजिए...आप एक सरकारी अस्पताल में पहुंचे हैं इलाज के लिए, लेकिन मरीज़ों की जानकारी दर्ज करने वाले रजिस्टर में लिखा हो एक रोमांटिक फिल्मी गाना...हैरानी होगी न? ऐसा ही कुछ हुआ कर्नाटक के कलबुर्गी ज़िले के जेवर्गी तालुक अस्पताल में, जहां लोकायुक्त टीम ने जब औचक निरीक्षण किया, तो खुद एसपी सिद्धाराजू भी दंग रह गए.

निरीक्षण के दौरान मिली बड़ी चूक (Bollywood Song in OPD Register)

दरअसल, जब लोकायुक्त की टीम OPD रजिस्टर की जांच कर रही थी, तो उसमें 'पूजिसालेंदे हुगोना तांडे' नाम का एक कन्नड़ फिल्मी गाना दर्ज पाया गया. मरीज़ का नाम, बीमारी या उम्र नहीं, बस एक गाना. यह दृश्य देख कर एसपी सिद्धाराजू का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. उन्होंने कर्मचारियों की गैर-ज़िम्मेदाराना हरकतों पर कड़ी आपत्ति जताई और तुरंत स्पष्टीकरण मांगा.

Latest and Breaking News on NDTV

लोकायुक्त भी रह गए दंग (bollywood song in medical record)

एक ओर जहां ये रजिस्टर सरकारी रिकॉर्ड होता है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की लापरवाही अस्पताल की विश्वसनीयता और मरीजों की सुरक्षा दोनों को खतरे में डालती है. जब मरीज डॉक्टर के भरोसे अस्पताल आते हैं, तो उन्हें क्या इस तरह की मस्ती की उम्मीद होती है? जानकारी के मुताबिक, यह मामला अब लोकायुक्त की जांच के दायरे में है और संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है. अस्पताल के बाकी स्टाफ को भी कड़े निर्देश जारी किए गए हैं कि, भविष्य में ऐसा गैर-पेशेवर व्यवहार दोहराया नहीं जाए.

Latest and Breaking News on NDTV

लोकायुक्त ने लगाई फटकार (Lokayukta inspection Kalaburagi)

यह घटना सिर्फ एक चूक नहीं, बल्कि हमारे सिस्टम में गहराई तक बैठी असंवेदनशीलता और लापरवाही का उदाहरण है. अस्पताल, जहां जीवन और मृत्यु के बीच एक बारीक लकीर होती है, वहां ऐसी मस्ती ना केवल अमान्य है, बल्कि अपराध की श्रेणी में आनी चाहिए. कलबुर्गी की यह घटना हमें सोचने पर मजबूर करती है, क्या हमारे सरकारी संस्थान आज भी उतने जिम्मेदार हैं, जितना हम उनसे अपेक्षा करते हैं?

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com