विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2016

मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि तक जाने वाली सड़क को चौड़ा करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि तक जाने वाली सड़क को चौड़ा करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि तक जाने वाली सड़क को चौड़ा करने के मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि नेशनल हाइवे 2 से जन्मभूमि तक की सड़क को चौड़ी करने की योजना है. इसके लिए 33 पेड़ों को काटे जाने की जरूरत है. कोर्ट इन पेड़ों को काटने की इजाजत दे. इस मामले की सुनवाई शुक्रवार 2 दिसंबर को होगी.

याचिका में यूपी के लोक निर्माण विभाग ने बताया है कि करीब ढाई किलोमीटर की सड़क के लिए 33 पेड़ काटे जाने हैं. यह सड़क हाइवे से मथुरा कृष्ण जन्मभूमि को हाइवे से जोड़ती है. इसकी चौड़ाई सात मीटर है, जिसे बढ़ाकर 18 मीटर किया जाना है.

सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि यह सड़क जन्मभूमि और द्वारकाधीश मंदिर के अलावा कई अहम स्मारकों को जोड़ती है. जन्माष्टमी और अन्य त्योहारों पर यहां देश विदेश से लाखों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में यह सड़क सुरक्षा की दृष्टि से भी अहम है और इसके तैयार होने से प्रदूषण में भी कमी आएगी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मथुरा, कृष्ण जन्मभूमि, सुप्रीम कोर्ट, सड़क चौड़ी, Mathura, Krishna Birth Place, Supreme Court