विज्ञापन
This Article is From Feb 26, 2016

सुप्रीम कोर्ट की तर्ज़ पर देश के चार जगह नेशनल कोर्ट ऑफ अपील बनेंगे?, सुप्रीम कोर्ट तय करेगा

सुप्रीम कोर्ट की तर्ज़ पर देश के चार जगह नेशनल कोर्ट ऑफ अपील बनेंगे?, सुप्रीम कोर्ट तय करेगा
नई दिल्ली: क्या ऐसा संभव है कि सुप्रीम कोर्ट की तर्ज़ पर देश में चार नेशनल कोर्ट ऑफ अपील बने, जो हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील सुने और सुप्रीम कोर्ट मुख्यत संवैधानिक मामलों पर ही सुनवाई करे। यही सवाल पूछते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कोर्ट ने वरिष्ठ वकील वेणुगोपाल और सलमान खुर्शीद को इस मामले में मदद करने के लिए एमाइकस क्यूरी बनाया गया है।

सुप्रीम कोर्ट एक जनहित याचिका पर सुनवाई कर रहा है जिसमें मांग की गई है कि देश के चार हिस्सों में नेशनल कोर्ट ऑफ अपील बने, जो हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील सुने और सुप्रीम कोर्ट मुख्यत: संवैधानिक मामलों पर ही सुनवाई करे।
याचिका में कहा गया है कि इससे सुप्रीम कोर्ट की गरिमा पर असर नहीं पड़ेगा।

गौरतलब है कि ऐसी याचिका पहले भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई थी लेकिन कोर्ट ने याचिकाकर्ता को इसे लेकर केंद्र सरकार के पास जाने के लिए कहा था। वैसे लॉ कमिशन ने भी इस तरह चार जगहों पर बेंच बनाने की वकालत की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com