विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2019

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की कैंसर पीड़ित की जमानत याचिका, मां की गोद में दम तोड़ना चाहता है आरोपी

सुप्रीम कोर्ट ने कैंसर पीड़ित की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. दरअसल मुंह के कैंसर से जूझ रहा और जेल में बंद 42 साल का आशु जैफ अपनी मां की गोद में अंतिम सांस लेना चाहता है.

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की कैंसर पीड़ित की जमानत याचिका, मां की गोद में दम तोड़ना चाहता है आरोपी
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने कैंसर पीड़ित शख्स की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. दरअसल मुंह के कैंसर से जूझ रहा और जेल में बंद 42 साल का आशु जैफ अपनी मां की गोद में अंतिम सांस लेना चाहता है इसलिए उसने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत की गुहार लगाई थी. याचिका में कहा गया था कि मामले की सुनवाई में काफी समय लगेगा और तब तक उसकी मौत हो जाएगी, लिहाजा उसे जमानत दे दी जाए. इस मामले में अवकाशकालीन पीठ ने पुलिस को नोटिस जारी किया था और पांच जून तक जवाब मांगा था. याचिका करने वाले शख्स पर जाली मुद्रा रखने का आरोप है और उसके खिलाफ पिछले साल जयपुर में केस दर्ज किया गया था. राजस्थान हाईकोर्ट के 24 अप्रैल के आदेश के खिलाफ उसने सुप्रीम कोर्ट की ओर रुख किया था. हाईकोर्ट ने इस मामले में उसकी अंतरिम जमानत की अर्जी खारिज कर दी थी.  

याचिकाकर्ता ने न्यायालय को बताया कि वह जेल में मुंह के कैंसर के तीसरे चरण से जूझ रहा है और जयपुर में एक अस्पताल में उसे रोजाना रेडियो थेरेपी करानी पड़ती है. अर्जी के मुताबिक, जेल में याचिकाकर्ता को कैंसर होने का पता चला और उसे पिछले आठ महीने से रोजाना रेडियो थेरेपी करानी पड़ रही है. जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल में इलाज होने के कारण बार-बार उसकी जमानत अर्जियां खारिज कर दी गई हैं. उसने दावा किया कि बीमारी का सही इलाज कराने के उसके अधिकार का हनन किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें: कर्नाटक: अवैध खनन केस के आरोपी और पूर्व मंत्री ने कोर्ट से मांगी बिल्लारी जाने की इजाजत, बीमार ससुर का दिया हवाला

याचिकाकर्ता ने अंतरिम जमानत की मांग करते हुए कहा था कि उसके मुकदमे की सुनवाई पूरी होने में लंबा वक्त लगेगा और तब तक हो सकता है कि उसकी मृत्यु हो जाए या मुकदमे की कार्यवाही समझने के क्रम में कहीं वह अपना मानसिक संतुलन ना खो दे. उसने कहा था 'कैंसर मरीज, याचिकाकर्ता की तरह ही उम्मीद खो देते हैं, उसने भी जीने की आखिरी उम्मीद छोड़ दी है.' वह अपनी मां और अपने नजदीकी लोगों का भावनात्मक समर्थन पाने के लिए बेचैन है और अपनी मां की गोद में मरना चाहता है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com