सुप्रीम कोर्ट (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:
पटियाला हाउस कोर्ट मामले में सुप्रीम कोर्ट ने तीन वकीलों, विक्रम चौहान, यशपाल सिंह और ओम शर्मा को नोटिस जारी किया है। तीनों वकीलों को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि क्यों न उनके खिलाफ अवमानना का मामला चलाया जाए।
इसके साथ ही कोर्ट में हंगामे और मारपीट की SITसे जांच कराने की मांग वाली याचिका पर शीर्ष अदालत ने केंद्र और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि अदालती आदेश के बावजूद पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया, पत्रकारों और जेएनयू के लोगो से मारपीट और हंगामा गंभीर बात है। इससे पहले प्रशांत भूषण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद वकीलो ने जो किया वह देश के कानून और कोर्ट की अवमानना है।
इसके साथ ही कोर्ट में हंगामे और मारपीट की SITसे जांच कराने की मांग वाली याचिका पर शीर्ष अदालत ने केंद्र और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि अदालती आदेश के बावजूद पटियाला हाउस कोर्ट में कन्हैया, पत्रकारों और जेएनयू के लोगो से मारपीट और हंगामा गंभीर बात है। इससे पहले प्रशांत भूषण ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद वकीलो ने जो किया वह देश के कानून और कोर्ट की अवमानना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं