डॉक्टरों को गिफ्ट देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी कर 6 हफ्ते में मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में कहा गया है कि डॉक्टरों के साथ-साथ भ्रष्टाचार के लिए मुफ्त में देने और प्राप्त करने के लिए दवा कंपनियों को उत्तरदायी बनाया जाना चाहिए .

डॉक्टरों को गिफ्ट देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी कर 6 हफ्ते में मांगा जवाब

डॉक्टरों को गिफ्ट देने के मामले में सुप्रीम कोर्ट परीक्षण को तैयार

नई दिल्ली:

डॉक्टरों को गिफ्ट देने का मामले में  सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) परीक्षण करने को तैयार है. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. याचिका में डॉक्टरों को फ्रीबी देने पर दवा कंपनियों को उत्तरदायी बनाने की मांग की गई है. जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस सूर्यकांत की बेंच ने ये नोटिस जारी किया है और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. दरअसल, याचिका में कहा गया है कि डॉक्टरों के साथ-साथ भ्रष्टाचार के लिए मुफ्त में देने और प्राप्त करने के लिए दवा कंपनियों को उत्तरदायी बनाया जाना चाहिए . याचिकाकर्ता ने कहा है कि वर्तमान में केवल डॉक्टर ही जिम्मेदार हैं जबकि दवा कंपनियों में रिश्वत देने वाले समान रूप से उत्तरदायी है.

सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि देखते हैं कि केंद्र सरकार इस संबंध में क्या जवाब देती है. केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया जाता है कि 6 हफ्ते में केंद्र इसका जवाब दाखिल करें.

ये VIDEO भी देखें- NeoCov Coronavirus: इंसानों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है यह वैरिएंट?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com