विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2022

SC कॉलेजियम ने दिल्‍ली सहित अन्‍य HC में जजों की नियुक्ति की सिफारिश फिर केंद्र को भेजी

कॉलेजियम ने एक फरवरी को हुई बैठक में 6 न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की है,

SC कॉलेजियम ने दिल्‍ली सहित अन्‍य HC में जजों की नियुक्ति की सिफारिश फिर केंद्र को भेजी
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने6 न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली HC में जज नियुक्त करने की सिफारिश की है
नई दिल्‍ली:

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने एक बार फिर दिल्ली हाईकोर्ट और अन्य हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी है. कॉलेजियम ने एक फरवरी को हुई बैठक में 6 न्यायिक अधिकारियों को दिल्ली हाईकोर्ट में जज नियुक्त करने की सिफारिश की है, इनमें पूनम ए भांभा, नीना बंसल कृष्णा, दिनेश कुमार शर्मा, अनूप कुमार मेंदीरता, स्वर्ण कांता शर्मा और सुधीर कुमार जैन शामिल हैं.

इसके साथ ही तेलंगाना में 12 जजों की नियुक्ति की भी सिफारिश की गई है जिनमें से पांच न्यायिक अधिकारी  और शेष वकील हैं. कॉलेजियम ने कर्नाटक हाईकोर्ट में जज बनाने के लिए एक वकील, पटना हाईकोर्ट के दो वकीलों,  कलकत्ता हाईकोर्ट के दो वकीलों,  बॉम्बे हाईकोर्ट के दो वकीलों और झारखंड हाईकोर्ट में जज बनाने के लिए एक वकील का नाम फिर से दोहराया है और इस बारे में सिफारिश भेजी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com