विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2017

अयोध्या में विवादित जमीन की निगरानी के लिए नए ऑब्जर्वर नियुक्त होंगे

सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से कहा है कि वह 10 दिन के भीतर दो जजों को ऑब्जर्वर नियुक्त करें.

अयोध्या में विवादित जमीन की निगरानी के लिए नए ऑब्जर्वर नियुक्त होंगे
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: अयोध्या की विवादित जमीन की निगरानी के लिए नए ऑब्जर्वर नियुक्त होंगे. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस से कहा है कि वह 10 दिन के भीतर दो जजों को ऑब्जर्वर नियुक्त करें. इनमें जिला जज, अतिरिक्त जज या स्पेशल जज हो सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने छह जिलों के जजों की सूची हाईकोर्ट को वापस भेजी है. इस बारे में मोहम्मद हाशिम की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने ठुकरा दिया.

यह भी पढ़ें: अनुवाद पर अटकी अयोध्‍या केस की सुनवाई, 5 दिसंबर को अगली सुनवाई

कपिल सिब्बल ने मांग की थी कि पहले के ऑब्जर्वर टीएम खान और एसके सिंह को इस पद पर ऑब्जर्वर रहने दिया जाए. कपिल सिब्बल ने कहा कि वे पिछले 14 साल से ऑब्जर्वर हैं, इसलिए बेहतर होगा कि उनसे पूछ लिया जाए कि क्या वे ऑब्जर्वर बना रहना चाहते हैं या नहीं?

VIDEO : सुप्रीम कोर्ट में 5 दिसंबर को होगी अयोध्या मामले की सुनवाई
दरअसल ये दो सेशन जज थे, जिनमें एक टीएम खान रिटायर हो गए हैं और एसके सिंह हाईकोर्ट के जज बन गए हैं. ये ऑब्जर्वर हर दो हफ्ते में जगह का निरीक्षण कर हालात को देखते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com