विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2015

सुनंदा पुष्कर मौत मामला : 29 दिसंबर की एम्स की रिपोर्ट ने मौत को अप्राकृतिक बताया

सुनंदा पुष्कर मौत मामला : 29 दिसंबर की एम्स की रिपोर्ट ने मौत को अप्राकृतिक बताया
सुनंदा पुष्कर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

सुनंदा पुष्कर मौत मामले में खुलासा हुआ है कि 29 दिसंबर 14 को अपनी रिपोर्ट में एम्स ने कहा है कि मौत प्राकृतिक नहीं थी। जहर दिया गया था और इस रिपोर्ट ने इंजेक्शन के माध्यम से जहर दिए जाने की बात को भी नहीं नकारा है।

एनडीटीवी के पास एफआईआर की कॉपी है जिसके मुताबिक मेडिकल बोर्ड ने कहा है कि सुनंदा की मौत प्राकृतिक नहीं है। इस रिपोर्ट में मुंह के जरिये ज़हर जाने की आशंका जताई गई है। इंजेक्शन से भी जहर की संभावना से इनकार नहीं किया गया है। पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक सारी चोट में इंजुरी नंबर 10 इंजेक्शन का मार्क है। इंजुरी नंबर 12 दातों से काटने का निशान है।

उल्लेखनीय है कि 17 जनवरी 2014 की रात दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के होटल लीला पैलेस के दो फ्लोर को सील कर दिया था। होटल के अंदर और बाहर पुलिस ही पुलिस थी और मीडिया का जमावड़ा भी। पता चला रूम नंबर 345 से पुलिस ने उस समय के केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी का शव बरामद किया है। करीब एक साल बाद पुलिस ने इस मामले में हत्या यानि आईपीसी 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है।


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शशि थरूर, सुनंदा पुष्कर पर एम्स की रिपोर्ट, दिल्ली पुलिस, Delhi Police, AIIMs Report, Sunanda Pushkar Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com