सुनंदा पुष्कर मामले (Sunanda Pushkar Case) में कांग्रेस सांसद (Congress MP) शशि थरूर (Shashi Tharoor) को दिल्ली की एक अदालत ने आरोप मुक्त कर दिया है. जिसके बाद शशि थरूर ने राहत की सांस ली है. शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को एक फाइव स्टार होटल में रहस्यमयी परिस्थितियों में मृत पाई गई थी. हालांकि इस मामले में शशि थरूर के आरोप मुक्त होने से उनके परिवार के लोग भी बेहद खुश हैं. शशि थरूर की बहन शोभा थरूर श्रीनिवासन ने भाई के आरोप मुक्त होने पर एक ट्वीट कर अपनी खुशी जताई है.
शोभा थरूर श्रीनिवासन ने इस मामले में शशि थरूर के बयान को रीट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, 'ब्रह्मांड की नैतिक कमान लंबी है, लेकिन भगवान का शुक्र है कि यह न्याय की ओर झुकती है.'
The moral arc of the universe is long but thank god that it has bent toward justice. ???????? https://t.co/JaOjdASqdg
— Shobha Tharoor Srinivasan (@ShobhaTharoor) August 18, 2021
बता दें कि सुनंदा पुष्कर ने अपनी मौत से पहले थरूर पर आरोप लगाया था कि उनके पाकिस्तानी महिला पत्रकार से संबंध हैं, जिसके बाद इस मामले में पुलिस की ओर से थरूर को भी आरोपी बनाया गया. साथ ही उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 498 और 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
सुनंदा पुष्कर मौत का मामला : दिल्ली की अदालत में शशि थरूर आरोपमुक्त
हालांकि अब कोर्ट ने थरूर को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया है. अदालत के फैसले पर थरूर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि उन्होंने सात साल टाॅर्चर के रूप में गुजारे हैं. इस मामले में थरूर को कभी भी गिराफ्तार नहीं किया गया था. हालांकि वह कोर्ट में जरूर पेश हुए थे.
शशि थरूर को पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत के मामले में बरी किया गया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं