चंडीगढ़ एयरपोर्ट से पहली अतरराष्ट्रीय फ्लाइट से शारजाह गए सुखबीर बादल.
चंडीगढ़:
पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विदेश के लिए पहली उड़ान में शारजाह गए. उनके साथ 8 मंत्री और अफसरों का दल भी गया है. सरकार का दावा है कि प्रतिनिधिमंडल दुबई से कारोबारी रिश्ते मज़बूत करने के लिए गया लेकिन विपक्ष ने इसे जनता के पैसे कि फ़िज़ूल खर्ची करार दिया है. सीआईआई के 18 और मोहाली इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के 5 सदस्य भी पहली फ्लाइट का हिस्सा बने. विपक्ष के कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'वापस मत आना.'
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल को ख़त लिखकर सरकारी विज्ञापनों में मोहाली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिखने पर विरोध जताया है. पत्र में लिखा गया है कि गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय फ़्लाइट के उद्घाटन के मौक़े पर हवाई अड्डे को मोहाली का बताया गया जबकि अभी तक केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट का नाम तय नहीं किया है.
चंडीगढ़ एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने के लिए जो ख़र्च आया उसका पचास फ़ीसदी केंद्र सरकार और बाक़ी हिस्सा पंजाब और हरियाणा ने बराबर-बराबर दिया था, इस लिहाज़ से दोनों राज्यों का एयरपोर्ट पर समान हक़ बनता है.
चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. तब से पंजाब और हरियाणा के बीच एयरपोर्ट के नाम को लेकर खींचतान चल रही है. पंजाब हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह तो खट्टर सरकार बीजेपी नेता डॉक्टर मंगल सैन का नाम देना चाहती है. केंद्र सरकार ने इसे फ़िलहाल चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम दे रखा है.
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी पंजाब के सीएम प्रकाश सिंह बादल को ख़त लिखकर सरकारी विज्ञापनों में मोहाली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट लिखने पर विरोध जताया है. पत्र में लिखा गया है कि गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय फ़्लाइट के उद्घाटन के मौक़े पर हवाई अड्डे को मोहाली का बताया गया जबकि अभी तक केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट का नाम तय नहीं किया है.
चंडीगढ़ एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय बनाने के लिए जो ख़र्च आया उसका पचास फ़ीसदी केंद्र सरकार और बाक़ी हिस्सा पंजाब और हरियाणा ने बराबर-बराबर दिया था, इस लिहाज़ से दोनों राज्यों का एयरपोर्ट पर समान हक़ बनता है.
चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. तब से पंजाब और हरियाणा के बीच एयरपोर्ट के नाम को लेकर खींचतान चल रही है. पंजाब हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह तो खट्टर सरकार बीजेपी नेता डॉक्टर मंगल सैन का नाम देना चाहती है. केंद्र सरकार ने इसे फ़िलहाल चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा का नाम दे रखा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पंजाब, सुखबीर बादल, चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, चंडीगढ़ एयरपोर्ट, कैप्टन अमरिंदर सिंह, हरियाणा, मनोहर लाल खट्टर, Punjab, Sukhbir Badal To Sharjah, Sukhbir Badal, Chandigarh International Airport, Chandigarh Airport, Captain Amrinder Singh, Punjab - Haryana, Manoha