विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

सियासी तूफान खड़ा करने के बाद स्वामी हुए दार्शनिक, गीता के उपदेश की बात करने लगे

सियासी तूफान खड़ा करने के बाद स्वामी हुए दार्शनिक, गीता के उपदेश की बात करने लगे
सुब्रमण्यम स्वामी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सुब्रमण्यम स्वामी इन दिनों अपने ट्वीट्स को लेकर बीजेपी के लिए असहज स्थिति पैदा करते दिख रहे हैं। हाल ही में इनके जरिये उन्होंने आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन, वित्तमंत्री अरुण जेटली और मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यन पर प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से निशाना साधा। पीएम नरेंद्र मोदी के हालिया इंटरव्यू के बाद आज स्वामी ने एक ट्वीट किया है, जिसमें उनके सुर कुछ बदले दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने इसमें गीता के उपदेश के जरिये सुख-दुख और दुनिया में संतुलन के सिद्धांत की बात की है।
  चुप रहने की दी गई थी सलाह : सूत्र
इससे पूर्व बीजेपी के सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि सुब्रमण्यम स्वामी को व्यक्तिगत रूप से 'चुप रहने' की सलाह दी गई है। दरअसल, बीजेपी के कई नेता उन पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे।

स्वामी ने अरुण जेटली पर यूं साधा था निशाना
स्वामी ने लिखा, जो लोग मुझे अनुशासन में रहने की बिन मांगी सलाह दे रहे हैं वह नहीं जानते हैं कि मैं अनुशासन में न रहूं तो बवाल हो जाएगा। इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि बीजेपी हमारे मंत्रियों को निर्देश दे कि वह जब विदेश में हों तो पारंपरिक और आधुनिक भारतीय कपड़े पहनें। कोट और टाई में वह वेटर लगते हैं। मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यन की आलोचना
स्वामी ने ट्वीट किया था कि अगर बीजेपी की केंद्र सरकार अरविंद सुब्रह्मण्यन के बारे में सब जानने के बावजूद यह कहती है कि वह हमारे लिए अहम हैं तो मैं अपनी मांग वापस ले लूंगा और सच्चाई साबित करने के लिए कुछ होने का इंतज़ार करूंगा... एक अन्य ट्वीट में लिखा कि एक भारतीय, जिसे देशभक्त बताया जाता है, क्या वो एक दूसरे देश को जहां वह काम करता है, भारत को नुकसान पहुंचाने वाली सलाह दे सकता है, क्या उसे माफ़ किया जा सकता है? अगर ऐसा है तो मैं अपनी मांग वापस लेता हूं। रघुराम राजन पर लगाए थे आरोप
इससे पहले आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को लेकर उन्होंने कहा था कि राजन मानसिक तौर पर पूरी तरह भारतीय नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अर्थव्यवस्था को तबाह किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रघुराम राजन, सुब्रमण्यम स्वामी, अरुण जेटली, Raghuram Rajan, Subramanian Swamy, Arun Jaitley
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com