चुप रहने की दी गई थी सलाह : सूत्रThe world is in general equilibrium. A small change in one parameter effects changes in all variables. So Krishna advised: Sukh Dukhe....
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 28, 2016
इससे पूर्व बीजेपी के सूत्रों के हवाले से खबर आई थी कि सुब्रमण्यम स्वामी को व्यक्तिगत रूप से 'चुप रहने' की सलाह दी गई है। दरअसल, बीजेपी के कई नेता उन पर अंकुश लगाने की मांग कर रहे थे।
स्वामी ने अरुण जेटली पर यूं साधा था निशाना
स्वामी ने लिखा, जो लोग मुझे अनुशासन में रहने की बिन मांगी सलाह दे रहे हैं वह नहीं जानते हैं कि मैं अनुशासन में न रहूं तो बवाल हो जाएगा।
इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया था कि बीजेपी हमारे मंत्रियों को निर्देश दे कि वह जब विदेश में हों तो पारंपरिक और आधुनिक भारतीय कपड़े पहनें। कोट और टाई में वह वेटर लगते हैं।People giving me unasked for advice of discipline and restraint don't realise that if I disregard discipline there would be a blood bath
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 24, 2016
मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यन की आलोचनाBJP should direct our Ministers to wear traditional and modernised Indian clothes while abroad. In coat and tie they look like waiters
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 24, 2016
स्वामी ने ट्वीट किया था कि अगर बीजेपी की केंद्र सरकार अरविंद सुब्रह्मण्यन के बारे में सब जानने के बावजूद यह कहती है कि वह हमारे लिए अहम हैं तो मैं अपनी मांग वापस ले लूंगा और सच्चाई साबित करने के लिए कुछ होने का इंतज़ार करूंगा...
एक अन्य ट्वीट में लिखा कि एक भारतीय, जिसे देशभक्त बताया जाता है, क्या वो एक दूसरे देश को जहां वह काम करता है, भारत को नुकसान पहुंचाने वाली सलाह दे सकता है, क्या उसे माफ़ किया जा सकता है? अगर ऐसा है तो मैं अपनी मांग वापस लेता हूं।If BJP Union govt says that we know all about AS but still he is an asset, then I will suspend my demand and wait for events to prove truth
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 23, 2016
रघुराम राजन पर लगाए थे आरोपIf an Indian?, held patriotic, can advise a foreign nation where he works, to twist India's arm, is to be forgiven, then I suspend my demand
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 23, 2016
इससे पहले आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को लेकर उन्होंने कहा था कि राजन मानसिक तौर पर पूरी तरह भारतीय नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अर्थव्यवस्था को तबाह किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं