विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2021

सूबेदार संजीव कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा

सूबेदार संजीव कुमार की जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पिछले साल अप्रैल में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान मौत हो गई थी

सूबेदार संजीव कुमार को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से एक एनकाउंटर में सूबेदार संजीव कुमार की मौत हो गई थी (प्रतीकात्मक फोटो).
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में पिछले साल अप्रैल में आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान जान गंवाने वाले सूबेदार संजीव कुमार को देश के दूसरे सर्वोच्च शांतिकाल पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा. एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई.

विज्ञप्ति में कहा गया है कि सेना की पैराशूट रेजिमेंट की चौथी बटालियन के सदस्य कुमार केरन में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों के समूह को तलाश करने के लिये हेलीकॉप्टर से उतारी गई विशेष बल की टुकड़ी के एक दल का नेतृत्व कर रहे थे.

विज्ञप्ति मे कहा गया है, ''हेलीकॉप्टर से उतारे जाने के बाद सूबेदार संजीव कुमार और उनकी टीम ने घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का पीछा किया. पांच घंटे तक बर्फीले रास्ते से गुजरने के बाद उनका दल आतंकवादियों के ठिकाने तक पहुंच गया.'' विज्ञप्ति के अनुसार, ''इस दौरान जबरदस्त गोलीबारी में सूबेदार संजीव कुमार घायल हो गए और बाद में उनकी जान चली गई.''

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com