विज्ञापन

जाट एक्टर सनी देओल की तरह देशभक्ति के रंग में डूबे सीरियल किसर, वर्दी में चला पाएंगे जादू!

Ground Zero का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस ट्रेलर में देशभक्ति वाली फीलिंग एक बार फिर पर्दे पर आ रही है देखना होगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर किस तरह का कमाल कर पाती है.

जाट एक्टर सनी देओल की तरह देशभक्ति के रंग में डूबे सीरियल किसर, वर्दी में चला पाएंगे जादू!
Ground Zero Trailer
नई दिल्ली:

इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की एक रोमांचक सच्ची कहानी दिखाई गई है. एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस, दमदार डायलॉग और देशभक्ति की भावना है जो एक मनोरंजक सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के लिए माहौल तैयार करती है. फिल्म का ट्रेलर सोमवार (7 अप्रैल) को रिलीज किया गया. ग्राउंड जीरो एक ऐसे मिशन से इंस्पायर्ड है, जिसे 2015 में BSF के पिछले 50 सालों के बेस्ट ऑपरेशन का अवॉर्ड मिला था. ट्रेलर में इमरान हाशमी असल जिंदगी के BSF कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे के किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर कश्मीर की जटिलताओं की झलक दिखाता है जिसमें नागरिक जीवन पर संघर्ष के प्रभाव को दिखाया गया है. यह सैनिकों पर केंद्रित है और यह दिखाता है कि वे क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए किस तरह से संघर्ष करते हैं. ट्रेलर संघर्ष के मूल में जाता है, सामान्य हालात और सद्भाव की भावना लाने के लिए चुनौतियों और बलिदानों को उजागर करता है.

ट्रेलर एक्शन, इमोशन और देशभक्ति का मिक्स है, जो सैनिकों और उनके परिवारों के जीवन की झलक पेश करता है, खासकर सैनिकों के परिवारों द्वारा सामना किए गए संघर्ष और बलिदान को दर्शाता है.

ग्राउंड जीरो के बारे में ज्यादा जानकारी

नरेंद्र नाथ दुबे ने उस ऑपरेशन को लीड किया जिसमें आतंकवादी मास्टरमाइंड गाजी बाबा को मार गिराया गया था. 2005 में उन्हें कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया था. फिल्म में साईं ताम्हणकर, मुकेश तिवारी और जोया हुसैन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. यह 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले इस फिल्म का डायरेक्शन तेजस देओस्कर ने किया है. इसे कासिम जगमगिया, विशाल रामचंदानी, संदीप सी सिधवानी, अरहान बागती, तालिस्मान फिल्म्स, अभिषेक कुमार और निशिकांत रॉय ने सह-निर्मित किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com