विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2021

धमकी और शिकायत के बीच स्‍टैंडअप कॉमेडियन मुनव्‍वर फारुकी को गुरुग्राम शो से हटाया गया

मुनव्‍वर उन आर्टिस्‍ट में शामिल थे जिन्‍हें 17 से 19 नवंबर के बीच गुरुग्राम कॉमेडी फेस्टिवल में परफॉर्म करना था.

धमकी और शिकायत के बीच स्‍टैंडअप कॉमेडियन मुनव्‍वर फारुकी को गुरुग्राम शो से हटाया गया
यह लगातार 13वीं बार है जब मुनव्‍वर के शो को दक्षिणपंथी समूहों की धमकी के चलते रद्द करना पड़ा है.
गुरुग्राम: गुरुग्राम कॉमेडी शो के आयोजकों ने स्‍टैंडअप कॉमेडियन [**मुनव्‍वर फारुकी (Munawar Faruqui)** ](https://ndtv.in/india-news/standup-comedian-munawar-faruqui-cancelled-12-show-in-2-months-says-im-done-goodbye-2627989)को अपने शो से हटा दिया है. आयोजकों ने दावा किया है कि उन्‍हें शो को बाधित करने की धमकियां मिली थी. एक बीजेपी नेता ने भी मुनव्‍वर के परफॉर्मेंस को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. मुनव्‍वर उन आर्टिस्‍ट में शामिल थे जिन्‍हें 17 से 19 नवंबर के बीच गुरुग्राम कॉमेडी फेस्टिवल में परफॉर्म करना था. आयोजकों के अनुसार, शो के पोस्‍टर लगाने के बाद उन्‍हें सोशल मीडिया पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा. बीजेपी की राज्‍य आईटी सेल के प्रभारी अरुण यादव ने उनकी ओर से पुलिस में की गई शिकायत इस ट्वीट के साथ की थी, 'हम किसी भी स्थिति में इस देशद्रोही का शो गुरुग्राम में आयोजित नहीं होने देंगे. जय श्री राम. '**[बेंगलुरू में कॉमेडी शो कैंसल होने पर कुणाल कामरा: लगता है मुझे कोरोना का वेरिएंट समझा जा रहा](https://ndtv.in/india-news/on-show-cancellation-kunal-kamra-tweet-i-suppose-i-am-seen-as-a-variant-of-virus-now-2631795)**> विवादित स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के गुरुग्राम में होने जा रहे शो के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज[@TajinderBagga](https://twitter.com/TajinderBagga?ref_src=twsrc%5Etfw) भाई , किसी भी सूरत में इस गद्दार का शो गुरुग्राम में होने नहीं दिया जाएगा " जय श्री राम " [pic.twitter.com/m8qiZgTDhP](https://t.co/m8qiZgTDhP)> > — Arun Yadav (@beingarun28) [December 6, 2021](https://twitter.com/beingarun28/status/1467824850806849541?ref_src=twsrc%5Etfw)अरुण यादव ने अपनी शिकायत में लिखा था, 'कॉमेडियन की गतिव‍िधियों ने हिंदू आस्‍थाओं को ठेस पहुंचाई है. समाज के विभिन्‍न वर्गों में सद्भाव बनाए रखने के लिए मैं आपसे आग्रह करता हूं कि कृपया इस मामले को देखें, उन्‍हें गुरुग्राम कॉमेडी फेस्टिवल में हिस्‍सा लेने से रोकें. गौरतलब है कि यह लगातार 13वीं बार है जब 29 साल के इस कॉमेडियन के शो को दक्षिणपंथी समूहों और नेताओं की धमकी के चलते रद्द करना पड़ा है. पिछले माह पुलिस ने कानून व्‍यवस्‍था की स्थिति का हवाला देते हुए बेंगलुरु में मुनव्‍वर का शो कैंसल कर दिया था. इतना ही नहीं, पुलिस ने आयोजकों को लिखी चिट्ठी में मुनव्‍वर को 'विवादित शख्स' भी करार दिया.**['मेरा मकसद देश का अपमान नहीं था' : शो में टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज होने पर वीरदास की सफाई](https://ndtv.in/india-news/fir-registered-against-comedian-virdas-in-police-station-2614004)**इसी साल के शुरुआत में मध्य प्रदेश में एक शो में हिन्दू देवी देवताओं पर कथित टिप्पणी की वजह से मुनव्‍वर को करीब महीने भर जेल में रहना पड़ा था. बाद में हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनकी रिहाई हो सकी थी.शो रद्द होने के बाद दोपहर में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मुनव्वर फारुकी ने कहा था, "नफ़रत जीत गई, कलाकार हार गया. अलविदा.. अन्याय." इंस्टाग्राम पोस्ट में फारुकी ने कहा कि उन्होंने बेंगलुरु कार्यक्रम के लिए 600 से अधिक टिकट बेचे थे, लेकिन "बर्बरता की धमकी" के कारण शो रद्द कर दिया गया है.हास्य अभिनेता ने लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था , "मजाक के लिए मुझे जेल में डाला गया लेकिन मैंने अपना शो कभी रद्द नहीं किया. इसमें कुछ भी समस्या नहीं थी. यह अनुचित है. इस शो को भी भारत में धर्म से परे जाकर लोगों का प्यार मिला है. क्या यह अनुचित है. हमारे पास शो का सेंसर सर्टिफिकेट भी है और शो में स्पष्ट रूप से कोई समस्या नहीं थी. हमने पिछले दो महीनों में 12 शो आयोजन स्थल और दर्शकों की धमकी के कारण रद्द किए हैं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com