विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2021

बेकाबू मर्सिडीज के ड्राइवर ने भागने की फिराक में सात वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत

तेज रफ्तार मर्सिडीज कार (Mercedes Benz) मंगलवार को कई वाहनों को टक्कर मारते हुए निकल गई. इससे सात वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा और वो कबाड़ में तब्दील हो गए.

बेकाबू मर्सिडीज के ड्राइवर ने भागने की फिराक में सात वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत
मर्सिडीज का ड्राइवर भी जख्मी हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बेंगलुरु:

वाहनों की तेज रफ्तार और सड़क दुर्घटना (Drunk And Driving) के बाद घटनास्थल से भागने की कवायद में एक मर्सिडीज ड्राइवर ने एक-एक करके सात वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और उसकी इस सनक में एक की मौत भी हो गई. बेंगलुरु में यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है.डीसीपी ट्रैफिक ईस्ट जोन शांत राजू का कहना है कि एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार (Mercedes Benz) मंगलवार को कई वाहनों को टक्कर मारते हुए निकल गई. इससे सात वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा और वो कबाड़ में तब्दील हो गए.

यह सब मर्सिडीज ड्राइवर के सबसे पहले एक दोपहिया वाहन में टक्कर मारने के बाद भागने के प्रयास में हुआ. मर्सिडीज बेंज ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर पार्किंग में खड़ी एक मारुति ऑल्टो कार को टक्कर मारी, जिसके ड्राइवर की बाद में मौत भी हो गई.  मर्सिडीज ने ऑल्टो कार में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वो हवा में उछल गई और उसकी चपेट में कई अन्य वाहन आ गए. मर्सिडीज चालक को भी इस हादसे में चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

pghcharg

यूपी और ओडिशा के रहने वाले दो प्रवासी कामगारों को हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में युवक ने अपनी पोर्श गाड़ी से रौंद दिया. पुलिस ने आरोपी रोहित गौड़ और उसके दोस्त 23 साल के साई सुमन रेड्डी को गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गाड़ी नशे में धुत रोहित चला रहा था.

एक्सीडेंट से पहले दोनों युवक पब में गए. गौड के टेस्ट में अल्कोहल मी​टर पर 70 मिलीग्राम/डीएल अल्कोहल पाया गया, जबकि केवल 30 मिलीग्राम/डीएल की ही इजाजत है. एक्सीडेंट के समय कार की स्पीड काफी तेज थी. कार अस्पताल में नौकरी कर घर लौट रहे इन लोगों को रौंदते हुए निकल गई.

1khtf35o

पुलिस का कहना है कि दोनों युवक फरार हो गए. उन्होंने कार को एक अपार्टमेंट में पार्क कर दिया. जब वो भाग रहे थे, तब एक कांस्टेबल और होम गार्ड ने नुकसान झेलने वाली पोर्श को देखा और पीछा किया. पुलिस ने कार के नंबर से गौड़ का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com