विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2013

उत्तराखंड में बचाव कार्य में जुटे वायु सेना के विशेष 'गरुड़' कमांडो

उत्तराखंड में बचाव कार्य में जुटे वायु सेना के विशेष 'गरुड़' कमांडो
देहरादून: उत्तराखंड में आई भीषण आपदा से लोगों को बचाने के लिए भारतीय वायु सेना ने अपने विशेष कमांडो दस्ते को काम पर लगाया है।

करीब 20 गरुड़ कमांडो का दस्ता दिल्ली से उत्तराखंड लाया गया है और गौचर के रिलीफ कैंप से तमाम बचाव कार्य में योगदान दे रहा है। इसी कैंप से वायु सेना अपने हेलीकॉप्टरों की उड़ान भर रही है।

गरुड़ कमांडो को ऐसे इलाकों में प्रयोग में लाया जा रहा है कि जहां पर हेलीकॉप्टरों की नीचे उतर पाना संभव नहीं है। रस्सी के सहारे कमांडो नीचे उतर-कर लोगों को हेलीकॉप्टर तक ले जाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

कहा जा रहा है कि भैरों चट्टी और गरुड़ चट्टी, जहां पर करीब 50 लोग फंसे हुए हैं, उन्हें निकालने के लिए भी गरुड़ कमांडो दस्ते का उपयोग किया जाएगा।

कठिन और दुर्गम इलाकों में सेना द्वारा यूएवी का प्रयोग कर लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है। मौसम विभाग ने अभी भी कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वायु सेना, गरुड़ कमांडो, उत्तराखंड त्रासदी, उत्तराखंड में आपदा, बचाव कार्य, Indian Air Force, Garud Commando, Uttarakhand Rescue Operation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com