सपा सांसद आजम खां को तबियत बिगड़ने के बाद लाया गया मेदांता हास्पिटल, कोरोना से हैं पीड़ित

सीतापुर जेल में बंद आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला पिछले माह कोरोना जांच के बाद कोविड पॉजिटिव पाए गए थे.

सपा सांसद आजम खां को तबियत बिगड़ने के बाद लाया गया मेदांता हास्पिटल, कोरोना से हैं पीड़ित

कई मामलों में आरोपी Azam Khan सीतापुर जेल में बंद थे

लखनऊ:

सपा सांसद आजम खां (Azam Khan Corona positive) को तबियत बिगड़ने के बाद मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सपा सांसद कोविड पॉजिटिव हैं. आज़म खां के साथ उनके पुत्र अब्दुल्लाह आज़म भी मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, भारी पुलिस बल और काफिले के साथ आज़म खां को एंबुलेंस के जरिये मेदांता लाया गया. आजम खां सीतापुर की जेल में बंद थे. सीतापुर के सीएमओ के मुताबिक, जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने रविवार शाम को आजम खां के स्वास्थ्य मानकों की जांच की और अपनी रिपोर्ट दी. इसके बाद जेल और जिला प्रशासन उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने पर राजी हो गया. 

गौरतलब है कि आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला पिछले माह कोरोना जांच के बाद कोविड पॉजिटिव पाए गए थे. इससे पहले सरकार ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज ले जाने का निर्णय किया था, लेकिन कथित तौर पर उन्होंने सीतापुर जेल से बाहर जाने से मना कर दिया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com