विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2016

सियासी नफे के लिए सपा-भाजपा मिलकर कराना चाहते हैं दंगे : मायावती

सियासी नफे के लिए सपा-भाजपा मिलकर कराना चाहते हैं दंगे : मायावती
मायावती की फाइल फोटो
लखनऊ: बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश प्रदेश के कैराना जाने के लिये भाजपा की 'निर्भय यात्रा' और उसके जवाब में  सत्‍ताधारी सपा की 'सद्भावना यात्रा' को आपसी मिलीभगत का परिणाम बताते हुये आज कहा कि इसका मकसद आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सांप्रदायिक दंगे कराकर चुनावी लाभ उठाना है।

मायावती ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि वैसे तो कैराना से कथित पलायन के मामले को भाजपा सांप्रदायिक रंग देने के साथ-साथ उसका गलत राजनीतिक लाभ उठाने के लिये काफी ज़ोर लगाए हुए है, लेकिन सपा सरकार भी राज धर्म को भूलकर ऐसे तत्वों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि बसपा की मांग है कि भड़काने का काम करने वालों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की जाये। वरना उत्‍तर प्रदेश एक बार फिर सांप्रदायिक दंगे की आग में जलेगा जिसकी पूरी जिम्‍मेदारी सपा और उसकी सरकार की होगी।

बसपा अध्यक्ष ने गोरखपुर में एक सपा नेता की थाने में पिटाई के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव के निलंबन को अनुचित कदम बताते हुये कहा कि सपा सरकार पूरे तौर पर जंगलराज से घिर चुकी है। ऐसा लगता है कि केंद्र भाजपा सरकार की तरह ही प्रदेश की सपा सरकार भी गलत, जातिवादी एवं पक्षपाती मानसिकता से काम करते हुये उन सभी अधिकारियों को दंडित कर रही है जो कानून के अनुसार निष्पक्षता से काम करने का थोड़ा भी साहस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कसूर सिर्फ इतना था कि उनकी पुलिस ने एक सपा नेता की गुंडई और दबंगई को रोकने की कोशिश की थी। क्या इस प्रकार के गलत कार्यों से प्रदेश की कानून-व्यवस्था कभी भी बेहतर हो पाएगी।

मायावती ने कहा कि यह एक और उदाहरण है जिससे पता चलता है कि सपा के गुण्डों, बदमाशों, माफियाओं, अराजक, आपराधिक और सांप्रदायिक तत्वों के आगे अधिकारियों की बिल्कुल भी नहीं चल पा रही है। गुजरात के इशरत जहां मुठभेड़ मामले में कुछ फाइलों के गायब होने से संबंधित गृह मंत्रालय की जांच के बारे में मीडिया में छपी रिपोर्ट का हवाला देते हुये बसपा प्रमुख ने कहा कि इससे भी यह स्पष्ट हो जाता है कि केंद्र सरकार संवेदनशील मामलों में भी सही नीयत से काम नहीं कर रही है। केंद्रीय सरकारी एजेंसियों एवं मंत्रालयों का राजनीतिक इस्तेमाल गलत है और ऐसी द्वेषपूर्ण राजनीति नहीं करनी चाहिये।

मायावती ने कहा कि इसका एक उदाहरण हैदराबाद के दलित छात्र रोहित वेमुला के मामले में भी जग-जाहिर हो चुका है। जिसे इस हद तक प्रताड़ित किया गया कि उसे आत्महत्या तक के लिये मजबूर होना पड़ा और उसे आज तक इंसाफ भी नहीं मिल पाया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बसपा, मायावती, कैराना, निर्भय यात्रा, सपा, सद्भावना यात्रा, सांप्रदायिक दंगे, BSP, Mayawati, Kairana, Nirbhaya Yatra, Sp, Sadbhavna Yatra, Communal Clashes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com