सोनीपत:
हरियाणा के सोनीपत जिले में सोमवार देर रात एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद अपनी 70 वर्षीया मां के ऊपर केरोसीन छिड़ककर जिंदा जला दिया। पुलिस के मुताबिक सोमवार देर रात सोनीपत के गोहना के निकट शामरी गांव में यह दर्दनाक घटना हुई। पुलिस के अनुसार आरोपी राजकुमार एक किसान है। वह नशीले पदार्थो का सेवन करने के अलावा शराब भी पीता है। गोहना के पुलिस उपाधीक्षक साधू राम ने सोनीपत में संवाददाताओं को बताया, "राजकुमार अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र है। उसका अपनी मां के साथ झगड़ा होता रहता था क्योंकि वह राजकुमार की आदतों और गलत संगति के खिलाफ थीं। सोमवार को मां के साथ गरमागरम बहस होने के बाद उसने किरोसीन तेल छिड़ककर जिंदा जला दिया।" उन्होंने कहा कि राजकुमार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उसे मंगलवार को अदालत में पेश किया गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सोनीपत, बेटा, मां, जलाया