Mother Stuck In Floodwaters With Her Child: एक ओर जहां भारी बारिश ने कई राज्यों में तबाही मचा रखी है. वहीं कई हिस्से ऐसे भी हैं, जहां तेज वर्षा के चलते बाढ़ (Flood Viral Video) भयावह रूप ले चुकी है. कहीं नदी-नाले उफान पर हैं, तो कहीं बाढ़ के उफनते पानी के चलते सड़के जलमग्न हो चुकी हैं. इस दौरान कई लोग जाने-अनजाने हादसों के शिकार भी हुए. सोशल मीडिया रोजाना ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं, जिन्हें देखकर यकीनन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक मां अपने कलेजे के टुकड़े के साथ सड़क पर बह रहे पानी को पार करती नजर आ रही है, लेकिन अगले ही पल जो मंजर सामने आया, उसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
यहां देखें वीडियो
Mother tries to cross floodwaters with her child in a stroller 😳 pic.twitter.com/y2O3Bzcptp
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) July 21, 2023
यूं तो अक्सर बाढ़ और तेज बारिश में सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है, लेकिन बावजूद इसके लोग अपनी मनमानी करते हुए लापरवाही के चलते हादसे के शिकार होते नजर आते हैं, जैसा कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक महिला अपने बच्चे के साथ सड़क पर बह रहे पानी को पार कर रही होती है. इस बीच पानी का बहाव तेज होने के चलते स्ट्रोलर बहने लगता है, तभी महिला पानी में से वापस निकलने की कोशिश करने लगती है, लेकिन आखिर में वो फंस जाती है. वीडियो में आगे आप देखेंगे कि, स्ट्रोलर बहने के चलते बच्चा पानी में गिर जाता है. इस बीच सड़क किनारे खड़ा एक शख्स बिना समय गुजारे मदद के लिए आगे बढ़ता है और ठीक समय पर बच्चे को पानी से बाहर निकालता लेता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला की लापरवाही के चलते किस तरह बच्चे की जान जाते-जाते बची है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को इसी साल 21 जुलाई को शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6.6 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 34 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोग जहां बच्चे की जान बचाने वाले शख्स की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ये पूछ रहे हैं कि, आखिर महिला लास्ट में दौड़कर क्यों भागी?
ये भी देखें- प्रेमियों से लेकर नए माता-पिता तक: राम चरण और उपासना अनफ़िल्टर्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं