विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2023

सौतेली मां की आंखों के तारे हैं ये फिल्मी सितारे, दूसरी मां से भी मिला पहली मां जितना बेशुमार प्यार

अक्सर ये देखने को मिलता है कि सौतेले परिवार के साथ लोग अच्छा व्यवहार नहीं करते. आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनी सौतेली मां से पहली मां जितना ही बेशुमार प्यार मिला. 

सौतेली मां की आंखों के तारे हैं ये फिल्मी सितारे, दूसरी मां से भी मिला पहली मां जितना बेशुमार प्यार
सौतेली मां के दुलारे हैं ये फिल्मी सितारे
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में कई सेलेब्स ऐसे हैं, जो एक से ज्यादा बार शादी रचा चुके हैं. वहीं कई सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने माता-पिता को अलग होते हुए देखा है. अक्सर ये देखने को मिलता है कि सौतेले परिवार के साथ लोग अच्छा व्यवहार नहीं करते. हालांकि कुछ स्टार्स को अपनी सौतेली मां से भरपूर प्यार मिला है. इतना ही नहीं, ते सेलेब्स भी अपनी स्टेप मॉम से एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. आज के इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनी सौतेली मां से पहली मां जितना ही बेशुमार प्यार मिला. 

सलमान खान 

q09bs9g

इस लिस्ट में पहला नंबर सलमान खान का है. सलमान अपनी असली मां सलमा और सौतेली मां हेलन से बहुत प्यार करते हैं. सलमान दोनों के बेहद करीब हैं. कई मौकों पर सलमान को हेलन संग स्पॉट किया गया है, जहां दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली है. 

फरहान अख्तर 

2d83drkg

इसके बाद नंबर आता है फरहान अख्तर का, जो अपनी सौतेली मां शबाना आजमी के बेहद करीब हैं.  संगीतकार जावेद अख्तर ने दूसरी शादी शबाना आजमी से रचाई थी. शबाना के खुद की औलाद नहीं है, लेकिन वे फरहान और जोया से सगे बच्चों की तरह प्यार करती हैं. 

सारा अली खान

pcfkgbg8

सारा अली खान भी ऐसी खुशकिस्मत सेलेब्रिटी हैं, जिन्हें अपनी सौतेली मां करीना कपूर खान से ढेर सारा प्यार मिला. पहली पत्नी अमृता से तलाक लेकर सैफ ने करीना से दूसरी शादी की. अमृता और करीना के बीच तो रिश्ते कुछ खास नहीं हैं, लेकिन सारा और करीना के बीच स्ट्रांग बॉन्डिंग है. करीना अक्सर सारा और इब्राहिम के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आती हैं. 

इरा खान

ru2jcb2g

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान भी इस लिस्ट में आती हैं. इरा आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं. इरा के संबंध अपनी सौतेली मां किरण राव से भी अच्छे हैं. दोनों अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आती हैं. हालांकि अब आमिर और किरण का भी तलाक हो चुका है.

शाहिद कपूर 

agpbvj8g

शाहिद्द कपूर भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाए हुए हैं. शाहिद को उनकी सौतेली मां सुप्रिया पाठक अपने खुद के बेटे जितना प्यार करती हैं. शाहिद की उम्र महज 6 साल की थी, जब उनके पिता पंकज कपूर ने सुप्रिया से शादी की थी. सुप्रिया और शाहिद के बीच रिश्ते अच्छे हैं. शाहिद कई बार कह चुके हैं कि वे सुप्रिया की बहुत इज्जत करते हैं.

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com