
सोनिया गांधी की तबियत में सुधार, राहुल गांधी ने कहा, मां अब बेहतर हैं... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
शिमला दौरे पर गयीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पेट में परेशानी होने के बाद शुक्रवार को दिल्ली लौट आईं थीं और उन्हें सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे और कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके बताया कि उनके पेट में दिक्कत थी और अब वह बेहतर हैं. चिंता की कोई बात नहीं वह अब काफी बेहतर हैं. अपार प्यार और कंसर्न के लिए शुक्रिया.
पढ़ें : इन पांच वजहों से राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाना चाहिए...
अस्पताल के चेयरमैन (प्रबंधन बोर्ड) डी एस राणा ने बताया था कि 70 वर्षीय सोनिया गांधी डॉक्टरों की देखरेख में हैं. राणा ने एक बयान में कहा, ‘सोनिया गांधी को शुक्रवार शाम पांच बजे अस्पताल लाया गया. उन्हें पेट में परेशानी थी और निगरानी रखने के लिए उन्हें भर्ती किया गया है.’
सूत्रों के अनुसार सोनिया को शिमला से एक एयर-एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. वह छुट्टी मनाने शिमला गई थीं. सोनिया को शिमला से वापस लाने के लिए अस्पताल के डॉक्टरों के एक दल को भेजा गया था.
पढ़ें : इन पांच वजहों से राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाना चाहिए...
Ma was in Shimla & caught a stomach bug so we got her back. Nothing to worry, she's much better. Thanks for the tremendous love and concern.
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 27, 2017
अस्पताल के चेयरमैन (प्रबंधन बोर्ड) डी एस राणा ने बताया था कि 70 वर्षीय सोनिया गांधी डॉक्टरों की देखरेख में हैं. राणा ने एक बयान में कहा, ‘सोनिया गांधी को शुक्रवार शाम पांच बजे अस्पताल लाया गया. उन्हें पेट में परेशानी थी और निगरानी रखने के लिए उन्हें भर्ती किया गया है.’
सूत्रों के अनुसार सोनिया को शिमला से एक एयर-एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. वह छुट्टी मनाने शिमला गई थीं. सोनिया को शिमला से वापस लाने के लिए अस्पताल के डॉक्टरों के एक दल को भेजा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं