विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2014

सोनिया गांधी ने किया इफ्तार का आयोजन, शरद यादव और लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे

सोनिया गांधी ने किया इफ्तार का आयोजन, शरद यादव और लालू प्रसाद यादव भी पहुंचे
फोटो सौजन्य : पीटीआई
नई दिल्ली:

सोनिया गांधी ने रविवार को इफ्तार का आयोजन किया जिसमें राजद और उसके नये सहयोगी जदयू के नेताओं ने हिस्सा लिया।

कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा पिछले तीन सालों में पहली बार आयोजित किए गए इस इफ्तार दावत में राजद प्रमुख लालू प्रसाद और जदयू के नेता शरद यादव सोनिया गांधी के साथ बैठे। इस इफ्तार में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी मौजूद थे।

राहुल गांधी राजनयिकों के साथ बैठे थे जबकि मनमोहन सिंह एक अलग टेबल पर पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी और फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ बैठे थे।

अशोक होटल में आयोजित इस इफ्तार में राजनीतिक नेताओं, शिक्षाविदों, राजनयिकों, धार्मिक नेताओं और पत्रकारों ने हिस्सा लिया।

इफ्तार में हिस्सा लेने वालों में पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, अंबिका सोनी, राजद नेता प्रेमचंद गुप्ता, सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल, कांग्रेस नेता अजय माकन, राजीव शुक्ला, शकील अहमद, आनंद शर्मा, मणिशंकर अय्यर और राज्य सभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद शामिल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, सोनिया गांधी की इफ्तार पार्टी, लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, Congress President Sonia Gandhi, Sonia Gandhi's Iftaar Party, Lalu Prasad Yadav, Sharad Yadav
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com