विज्ञापन
This Article is From May 10, 2017

फूड प्वॉइजनिंग के बाद सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को फूड प्वॉइजनिंग (भोजन विषाक्तता) के बाद सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके स्वास्थ्य में सुधार है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. 

फूड प्वॉइजनिंग के बाद सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती
फूड प्वॉइजनिंग के बाद सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को फूड प्वॉइजनिंग (भोजन विषाक्तता) के बाद सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनके स्वास्थ्य में सुधार है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डीएस राणा ने बताया कि सोनिया गांधी को भोजन विषाक्तता के कारण रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह अब स्वस्थ हैं. 

जानकारी के मुताबिक अस्पताल से ही सोनिया गांधी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बात की. ममता बनर्जी और सोनिया गांधी के बीच 16 मई को दिल्ली में मुलाकात होने की संभावना है. संभवत: आने वाले राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर दोनों नेताओं के बीच मुलाकात होगी.

24 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए तमाम विपक्षी दल एकजुट हो गए हैं और सभी ने एकमत होकर कांग्रेस अध्यक्ष को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुनने की जिम्मेदारी सौंपी हैं. 

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com