विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2013

सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने उत्तराखंड के लिए राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाई

सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने उत्तराखंड के लिए राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाई
नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से लदी गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कांग्रेस मुख्यालय में शीर्ष कांग्रेसी नेता उपस्थित थे जहां सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी ने राहत सामग्री से लदे 24 ट्रकों को हरी झंडी दिखाई। यह उन 125 ट्रकों के अतिरिक्त है, जो पहले ही देहरादून भेजे जा चुके हैं ।

इस अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, वित्तमंत्री पी चिदंबरम, सड़क और परिवहन मंत्री ऑस्कर फर्नांडिज और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, कांग्रेस महासचिव अंबिका सोनी और अजय माकन भी मौजूद थे।

उत्तराखंड में आई इस प्राकृतिक आपदा के बाद राहुल गांधी पहली बार दिखाए दिए हैं। वह विदेश गए हुए थे।

कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और अंबिका सोनी ने राहत अभियान को देखने और राहत सामग्री भेज रहे राज्य कांग्रेस ईकाइयों के बीच समन्वय के लिए उत्तराखंड की यात्रा की थी। राहत कार्य को तेज करने के लिये कांग्रेस ने देहरादून में एक नियंत्रण कक्ष बनाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कांग्रेस, सोनिया गांधी, नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड में बारिश, उत्तराखंड में बाढ़, Congress, Congress President, Narendra Modi, Sonia Gandhi, Uttarakhand, Uttarakhand Flood, Uttarakhand Rain, Uttarakhand Relief
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com