
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने मंगलवार को कहा कि कुछ देशों ने अब तक भारतीयों के प्रवेश पर लगी पाबंदी नहीं हटाई है और केंद्र सरकार इन देशों द्वारा रोक हटाए जाने के बाद उड़ानों को शुरू करने के लिए तैयार है. उल्लेखनीय है कि ऐसे ही देशों में सऊदी अरब भी शामिल है जिसने कोरोना वायरस की महामारी (Covid-19 Pandemic) के चलते विमानन कंपनियों को भारत से यात्रियों को लाने की अनुमति नहीं दी है.
भारत 13 देशों के साथ द्विपक्षीय हवाई यातायात व्यवस्था के लिए बातचीत कर रहा : पुरी
We are operating international flights under VBM since 6 May 2020.
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) November 3, 2020
However, some countries, including some in the Gulf region, have still not removed restrictions on the entry of Indian nationals. We are ready to fly passengers to these countries whenever they ease restrictions.
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री पुरी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘ हम छह मई 2020 से वंदेभारत मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) का परिचालन कर रहे हैं. हालांकि, खाड़ी क्षेत्र के कुछ देशों सहित कुछ देशों ने अब तक भारतीयों के प्रवेश पर लगी रोक नहीं हटाई है.'' उन्होंने कहा, ‘‘जब भी ये देश पाबंदी हटाएंगे हम इन देशों के लिए उड़ान शुरू करने के लिए तैयार हैं.''
उल्लेखनीय है कि 22 अक्टूबर को मंत्री ने कहा था कि केरल और बहरीन के बीच परिचालित की जा रही विशेष उड़ानों में औसत किराया 30,000 से 39,000 के बीच है क्योंकि खाड़ी देश प्रति सप्ताह केवल 750 यात्रियों को ही भारत से आने की अनुमति दे रहा है. उल्लेखनीय है कि भारत में 23 मार्च से ही कोरोना वायरस महामारी के चलते नियमित अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाएं स्थगित हैं.
घरों के भीतर तेजी से फैलता है कोरोना वायरस, रिसर्च में आया सामने
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं