विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2012

नामधारी पर कसा शिकंजा, फ़र्ज़ी पते पर बना हथियारों का लाइसेंस

नामधारी पर कसा शिकंजा, फ़र्ज़ी पते पर बना हथियारों का लाइसेंस
नई दिल्ली: पॉन्टी−हरदीप चड्ढा केस में गिरफ़्तार सुखदेव सिंह नामधारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब का निवासी न होने के बावजूद उसने हथियारों का लाइसेंस पंजाब के पते से हासिल किया।

इस बीच, बीजेपी ने भी नामधारी से नाता तोड़ दिया है। उसे पार्टी से निकाल दिया गया है।

महरौली के फार्महाउस में हरदीप चड्ढा पर सुखदेव सिंह नामधारी ने जिस पिस्तौल से कथित तौर पर गोलियां चलाईं, उसका लाइसेंस दिल्ली के लिए था ही नहीं… लिहाज़ा सुखदेव के ख़िलाफ़ एक और केस आर्म्स एक्ट के तहत भी दर्ज करने की तैयारी चल रही है।

मामले की जांच से पता चला है कि नामधारी के नाम से एक लाइसेंस पर तीन हथियार लिए गए हैं और तीनों ही पंजाब में एक ही पते से लिए गए।

साल 2008 में नामधारी के नाम हथियारों का लाइसेंस रिन्यू भी हो गया लेकिन जब वह पंजाब का रहने वाला ही नहीं है तो उसे पंजाब से लाइसेंस मिला कैसे… पुलिस अब इस बात की जांच कराने जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुखदेव सिंह नामधारी, Sukhdev Singh Naamdhari, हथियारों का लाइसेंस, Ponty Chaddha Case