विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

वायुसेना के लापता विमान का अब तक कोई सुराग नहीं : रक्षा मंत्री

वायुसेना के लापता विमान का अब तक कोई सुराग नहीं : रक्षा मंत्री
नई दिल्ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने संसद में वायुसेना के लापता विमान के बारे में कहा कि कई तरह के सुराग और जानकारी मिली है लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं।

सेटेलाइट के जरिए ली जा रहीं इमेज
गौरतलब है कि 22 जुलाई को चेन्नई के तामबरम एयरबेस से पोर्ट ब्लेयर के लिए वायुसेना का विमान एएन-32 क्रू सहित 29 लोगों को लेकर रवाना हुआ था लेकिन अभी तक विमान न तो पोर्ट ब्लेयर पहुंचा और न ही उसकी कोई खबर है। आखिर विमान गया तो कहां गया? रक्षा मंत्री ने कहा कि तलाशी अभियान जमीन के साथ-साथ समुद्र के अंदर भी चल रहा है। बचे हुए लोग और मलबे की खोजबीन जारी है। उन्होंने यह भी कहा कि देसी सेटेलाइट जैसे कार्ट सेट 2 ए और 2 बी के जरिए इमेज ली जा रही है।

13 युद्धपोत, कोस्टगार्ड और पनडुब्बी तलाशी में जुटी
मंत्री ने कहा कि विमान में सवार सभी लोगों के परिवारों को लगातार अपडेट दिया जा रहा है। नौसेना के 13 युद्धपोत,चार कोस्टगार्ड और एक पनडुब्बी को तलाशी अभियान में लगाया गया है। साथ में इस इलाके से गुजर रहे सारे व्यापारिक जहाजों से अनुरोध किया गया है कि अगर उन्हें कुछ भी दिखे तो जानकारी दें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, वायुसेना, लापता विमान, सुराग नहीं, Defence Minister Manohar Parrikar, Air Force, Missing Aircraft, Search Operation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com