पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि छात्र नेता अनीश खान (Anish Khan) की रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की जांच के लिये विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाएगा. खान की मौत के मामले को लेकर विपक्षी दल विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. गृह विभाग का भी प्रभार संभाल रहीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि एसआईटी 15 दिनों के भीतर उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. बनर्जी ने यह भी दावा किया कि 'इंडियन सेक्युलर फ्रंट' में शामिल होने वाला पूर्व वाम नेता खान उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के भी संपर्क में था.
ममता बनर्जी ने गुटबाजी के बीच भतीजे अभिषेक बनर्जी का किया समर्थन, नंबर दो की हैसियत बरकरार
मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कहा, '' हम एसआईटी गठित कर रहे हैं, जोकि पुलिस महानिदेशक की निगरानी में मुख्य सचिव द्वारा गठित की जाएगी और इसमें सीआईडी भी शामिल रहेगी.'' उन्होंने कहा कि खान की मौत के मामले में अगर कोई भी संलिप्त पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
स्टालिन और केसीआर से संपर्क साधने के साथ ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर किया हमला
गौरतलब है कि छात्र नेता के पिता ने आरोप लगाया था कि 18 फरवरी को हावड़ा जिले में स्थित उनके घर पर चार लोग पुलिस की वर्दी और सादे कपड़ों में आए थे और उन्होंने उनके बेटे को घर की तीसरी मंजिल से धक्का दे दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. हालांकि, पुलिस ने उस दौरान अपने किसी भी कर्मी के खान के घर जाने से इंकार किया है.
ममता बनर्जी-भतीजे की कथित दरार के बीच, प्रशांत किशोर से मुलाकात
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं