विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2011

जेटली की टिप्पणी से भाजपा का चेहरा उजागर : सिब्बल

New Delhi: केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने रविवार को कहा कि हिन्दुत्व का उपयोग अवसरवादी मुद्दे के रूप में करने की अरुण जेटली की कथित टिप्पणी से भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए। जेटली ने कथित तौर पर कहा था कि भाजपा हिन्दुत्व का उपयोग अवसरवादी मुद्दे के तौर पर कर रही है। सिब्बल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और आरएसएस से देश को यह बताने को कहा कि वे अब जेटली के बारे में क्या सोचते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष के एक जिम्मेदार नेता का यह बयान कि भाजपा हिन्दुत्व का उपयोग अवसरवादी मुद्दे के रूप में कर रही है, और यह बहुत ही गंभीर मामला है। उन्होंने कहा, कांग्रेस कहती रही है कि भाजपा लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है। अब उन्हें लोगों से माफी मांगनी चाहिए। विकीलीक्स केबल के अनुसार अमेरिकी दूतावास के राजनयिक राबर्ट ब्लेक ने छह मई 2005 को जेटली से मुलाकात के बाद अपनी सरकार को संदेश भेजा था कि जेटली ने कहा कि हिन्दू राष्ट्रवाद भाजपा के लिए हमेशा चर्चा का बिन्दु रहेगा। उन्होंने इसे एक अवसरवादी मुद्दा बताया। सिब्बल ने कहा कि ऐसी टिप्पणी के लिए जेटली को लोगों से माफी मांगनी चाहिए और स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा। आडवाणी की रथ यात्रा के बाद देश में हुए सांप्रदायिक दंगों की चर्चा करते हुए सिब्बल ने कहा कि यह अवसरवादी राजनीति है जिसमें सैकड़ों लोगों की जान गई। उन्होंने कहा, इसका मतलब है कि भाजपा नेता बोलते कुछ हैं और करते कुछ और। जेटली ने दावा किया है कि उन्होंने अवसरवादी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था। विकीलीक्स के ताज़ा खुलासे पर कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो लोग शीशे के मकान में रहते हों उन्हें दूसरे के घर पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल, सिब्बल, अरुण जेटली, भाजपा, Sibal, Jaitley, BJP