पीएम नरेंद्र मोदी
मुंबई:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का 'गांधीगीरी' के अंदाज में जवाब देते हुए शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने महालक्ष्मी के उस मैदान की आज सफाई की, जहां बीती रात मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया था।
पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि शिवसेना के नगर सेवक अरुण दुधवाडकर सुबह के समय सैर पर निकले थे और इस दौरान मैदान में कूड़े पर उनका ध्यान गया।
उन्होंने कहा कि दुधवाडकर ने तत्काल शिवसेना के कार्यकर्ताओं को वहां बुलाया और इलाके को साफ करने के लिए कहा। महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना का 25 साल पुराना गठबंधन टूट गया है। राज्य में 15 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, नरेंद्र मोदी, शिवसेना, भाजपा, Maharashtra Assembly Polls 2014, Narendra Modi, Shiv Sena, BJP