शिव सेना (Shiv Sena) प्रवक्ता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) सरकार पर किसी भी गठबंधन दल का कोई दबाव नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) सरकार पर कोई दवाब नहीं बना रहीं. राउत ने कहा कि सोनिया गांधी UPA की अध्यक्ष हैं और उन्होंने महाविकास आघाड़ी की सरकार बनाने में शरद पवार के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
सोनिया गांधी द्वारा उद्धव ठाकरे को पत्र लिखे जाने पर राउत ने कहा कि महाविकास आघाडी की सरकार बनते समय हमने कॉमन मिनिमम प्रोग्राम बनाया था इसी को लेकर लेटर लिखा गया है. शिव सेना प्रवक्ता ने कहा कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में जो मुद्दे थे, उनसे जुड़े कई काम कोरोना की वजह से पेंडिंग में पड़े हैं. उन्हीं कामों के बारे में पत्र में जिक्र किया गया है.
If the Congress party has brought forward an agenda which is in the interest of people of Maharashtra and the state, then, it should be welcomed. There is no pressure politics: Shiv Sena leader Sanjay Raut on Sonia Gandhi's letter to Maharashtra CM on SC/ST welfare schemes pic.twitter.com/7mo5XqVVhq
— ANI (@ANI) December 19, 2020
राउत ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस के साथ हम गठबधंन में हैं और कांग्रेस हम पर कोई दबाव की राजनीति नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने राज्य में अनुसूचित जाति-जनजाति के कल्याण से जुड़े कार्यक्रमों का जिक्र अपनी चिट्ठी में किया है और इसका स्वागत किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों की भलाई के लिए आने वाले हर सुझाव का महाविकास अघाड़ी सरकार स्वागत करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं