विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2014

महाराष्ट्र में आखिरकार फडणवीस सरकार में शामिल हुई शिवसेना

महाराष्ट्र में आखिरकार फडणवीस सरकार में शामिल हुई शिवसेना
मुंबई:

भाजपा और शिवसेना 15 वर्षों के बाद एक बार फिर महाराष्ट्र की सत्ता में आ गई हैं। आज दोपहर में 35 दिन पुरानी देवेंद्र फडणवीस नीत सरकार में शिवसेना के 10 मंत्री शामिल हुए।

शिवसेना का भाजपा सरकार में शामिल होना अपने आप में अनोखा है, क्योंकि ऐसा पहली बार है जब विपक्ष में बैठी कोई पार्टी सत्ताधारी पाले में आ गई है। हालांकि शिवसेना विपक्ष में थोड़े समय के लिए ही रही।

राज्यपाल सी विद्यासागर राव ने 20 मंत्रियों को पद की शपथ दिलाई, जिसमें भाजपा और शिवसेना दोनों के 10-10 मंत्री शामिल थे। शपथ ग्रहण करने वाले कैबिनेट मंत्रियों में गिरीश बापत (भाजपा), गिरीश महाजन (भाजपा), दिवाकर राउते (शिवसेना), सुभाष देसाई (शिवसेना), रामदास कदम (शिवसेना), एकनाथ शिंदे (शिवसेना), चंद्रशेखर भवानकुले (भाजपा), बबनराव लोनीकर (भाजपा), डॉ. दीपक सावंत (शिवसेना) और राजकुमार बडोले (भाजपा) शामिल हैं।

शपथ ग्रहण करने वाले राज्य मंत्रियों में राम शिंदे (भाजपा), विजय देशमुख (भाजपा), संजय राठौड़ (शिवसेना), दादा भूसे (शिवसेना), विजय शिवतारे (शिवसेना), दीपक केसरकर (शिवसेना), राजे अमरीश अतराम (भाजपा), रवींद्र वायकर (शिवसेना), डॉ. रंजीत पाटिल (भाजपा) और प्रवीण पोटे (भाजपा) शामिल हैं।

कैबिनेट के अगले विस्तार में शिवसेना के दो और मंत्रियों के शपथ लेने की संभावना है जो संभवत: राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बाद होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
दिल्ली, यूपी, बिहार सहित जानिए किन राज्यों में आज भी होगी झमाझम बरसात?
महाराष्ट्र में आखिरकार फडणवीस सरकार में शामिल हुई शिवसेना
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Next Article
भर्ती परीक्षा में नकल रोकने की कोशिश, असम में आज तीन घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट रहेगा बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com