विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 14, 2015

शिवसेना ने सावरकर को भारतरत्न देने की मांग उठाई, पीएम मोदी को लिखा पत्र

Read Time: 2 mins
शिवसेना ने सावरकर को भारतरत्न देने की मांग उठाई, पीएम मोदी को लिखा पत्र
शिवसेना के प्रवक्ता और सांसद संजय राउत (फाइल फोटो)।
मुंबई: शिवसेना ने स्वातंत्र्यवीर सावरकर को भारतरत्न देने की मांग की है। अपनी मांग को लेकर पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत भी लिखा है।
अपने खत में राउत ने कहा है कि सावरकर हिन्दू राष्ट्र समर्थक थे, जिसका बदला पुरानी सरकारों ने लिया। इस गलती को मौजूदा सरकार को सुधारना चाहिए। खास बात है कि, सावरकर को भारतरत्न देने का समारोह अंडमान स्थित सेल्युलर जेल में संपन्न करने का आग्रह भी इस पत्र में किया गया है।

28 मई 1883 को पैदा हुए विनायक दामोदर सावरकर का भारत की स्वाधीनता की लड़ाई में अहम योगदान है। सावरकर सशस्त्र क्रान्ति के पुरस्कर्ता थे। उन्हें अंग्रेजों ने दो बार आजीवन कारावास की सजा भुगतने के लिए अंडमान के सेल्युलर जेल में रखा था।

इसी को याद करने के लिए सेल्युलर जेल में सावरकर के गीतों की पंक्तियां अंकित की गई थीं। उन्हें कांग्रेस के शासनकाल में निकाल देने की वजह से विवाद पैदा हुआ था। हाल ही में यह पंक्तियां दोबारा सेल्युलर जेल में अंकित की गईं।

हालांकि, सावरकर जिस हिन्दू महासभा के नेता थे उस संगठन की और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कभी बनी नहीं। इस वजह से शिवसेना की मांग को लेकर राजनीतिक गलियारे में भवें तन गई हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
झारखंड फ्लोर टेस्ट LIVE : हेमंत सोरेन ने पेश किया विश्वासमत, समझें पूरा गणित
शिवसेना ने सावरकर को भारतरत्न देने की मांग उठाई, पीएम मोदी को लिखा पत्र
परिवार से मिल सकेंगे अमृतपाल सिंह, लेकिन दिल्ली से बाहर जाने की अनुमति नहीं: पैरोल आदेश
Next Article
परिवार से मिल सकेंगे अमृतपाल सिंह, लेकिन दिल्ली से बाहर जाने की अनुमति नहीं: पैरोल आदेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;