इंद्राणी और पीटर मुखर्जी (फाइल फोटो)
मुंबई:
मीडिया टायकून पीटर मुखर्जी के बेटे राहुल मुखर्जी से फिर सीबीआई ने पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक राहुल ने सीबीआई को कुछ ऐसे दस्तावेज भी सौंपे जिनके जरिए शीना अपनी मां इंद्राणी को मुंबई में तीन कमरों वाला एक फ्लैट देने के लिए ब्लैकमेल कर रही थी। फ्लैट नहीं देने की सूरत में उसने धमकी दी थी कि वह लोगों से बता देगी कि शीना इंद्राणी की बहन नहीं बेटी है।
राहुल को पिता के निर्दोष होने का भरोसा
मामले में पीटर मुखर्जी की सीबीआई रिमांड सोमवार को खत्म हो रही है, जबकि उनके बेटे राहुल से मामले की कड़ियां जोड़ने एजेंसी रोज पूछताछ कर रही है। पीटर पर हत्या और आपराधिक साजिश का आरोप है, लेकिन बेटे को लगता है पिता निर्दोष हैं। रविवार को सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलने के बाद राहुल ने फिर कहा "मुझे यकीन है कि मेरे पिता निर्दोष हैं। जब सही वक्त आएगा तो मैं वह कहूंगा जो मुझे कहना चाहिए।"
पीटर मुखर्जी को सीबीआई ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था, जबकि इस मामले में इंद्राणी उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों 3 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।
राहुल को पिता के निर्दोष होने का भरोसा
मामले में पीटर मुखर्जी की सीबीआई रिमांड सोमवार को खत्म हो रही है, जबकि उनके बेटे राहुल से मामले की कड़ियां जोड़ने एजेंसी रोज पूछताछ कर रही है। पीटर पर हत्या और आपराधिक साजिश का आरोप है, लेकिन बेटे को लगता है पिता निर्दोष हैं। रविवार को सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलने के बाद राहुल ने फिर कहा "मुझे यकीन है कि मेरे पिता निर्दोष हैं। जब सही वक्त आएगा तो मैं वह कहूंगा जो मुझे कहना चाहिए।"
पीटर मुखर्जी को सीबीआई ने गुरुवार को गिरफ्तार किया था, जबकि इस मामले में इंद्राणी उसके पूर्व पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्यामवर राय को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। तीनों 3 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शीना बोरा मर्डर केस, पीटर मुखर्जी, राहुल मुखर्जी, इंद्राणी मुखर्जी, मुंबई, सीबीआई, दस्तावेज, ब्लेकमेल, Sheena Bora Muder Case, Peter Mukerjea, Rahul Mukerjea, Indrani Mukerjea, Mumbai, CBI, Sheena Bora Documents, Blackmailing