विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2016

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर वरुण गांधी को यूपी में बीजेपी का चेहरा बताया

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर वरुण गांधी को यूपी में बीजेपी का चेहरा बताया
शत्रुघ्न सिन्हा की फाइल तस्वीर
पटना: बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर वरुण गांधी का नाम उत्तर प्रदेश में पार्टी के चेहरे के रूप में पेश किया है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

पटना में एक पुस्तक के विमोचन से इतर शत्रुघ्न ने कहा, 'यह मेरे व्यक्तिगत विचार हैं, पार्टी के नहीं। वह (वरुण) युवा, अच्छे और प्रतिबद्ध पार्टी नेता हैं।' पटना साहिब से सांसद ने हालांकि कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में किसी का नाम आगे लाना है या नहीं, यह फैसला पार्टी का संसदीय बोर्ड करेगा।

राजनीतिक रूप से संवेदनशील उत्तर प्रदेश में प्राय: वरुण गांधी को पार्टी का चेहरा बनाए जाने का समर्थन करने वाले शत्रुघ्न ने कहा कि वह वरुण की तुलना बीजेपी के किसी अन्य नेता के साथ नहीं कर रहे हैं, क्योंकि पार्टी में और कई नेता हैं, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद के योग्य हैं। उन्होंने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को भी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के लिए समान रूप से योग्य उम्मीदवार बताया।

शत्रुघ्न ने कहा, 'राजनाथ सिंह मेरे करीबी मित्र हैं। वह सभी महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। वह ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने पार्टी कार्यकर्ता के रूप में काम किया है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने। राजनाथ सिंह से बेहतर कौन हो सकता है।' उन्होंने उत्तर प्रदेश में पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं के रूप में अन्य लोगों के साथ-साथ प्रदेश पार्टी प्रमुख केशव प्रसाद मौर्य और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ का भी नाम लिया।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शत्रुघ्न सिन्हा, वरुण गांधी, उत्तर प्रदेश चुनाव 2017, बीजेपी, राजनाथ सिंह, Shatrughan Sinha, Varun Gandhi, Uttar Pradesh Polls 2017, BJP, Rajnath Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com