विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2020

1,000 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का रक्षा मंत्री ने किया दौरा, सिर्फ 12 दिन में किया गया है तैयार

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चुनौती पूर्ण समय में दिल्ली के लोगों की मदद के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और यह कोविड अस्पताल एक बार फिर उसी संकल्प को दर्शाता है.

1,000 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का रक्षा मंत्री ने किया दौरा, सिर्फ 12 दिन में किया गया है तैयार
IGI एयरपोर्ट के पास रक्षा मंत्रालय की जमीन पर यह अस्पताल महज 12 दिनों के अंदर तैयार किया गया.
नई दिल्ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए 1,000 बिस्तर वाले नव निर्मित अस्थायी अस्पताल का रविवार को दौरा किया. अधिकारियों ने बताया कि इस अस्पताल में 250 बिस्तर आईसीयू में हैं. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास रक्षा मंत्रालय की जमीन पर यह अस्पताल महज 12 दिनों के अंदर तैयार किया गया. शाह ने एक ट्वीट में कहा, “रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ 1000 बिस्तरों वाले सरदार पटेल कोविड अस्पताल का दौरा किया जिसमें आईसीयू में 250 बिस्तर हैं. डीआरडीओ ने गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय, सशस्त्र बलों और टाटा ट्रस्ट की सहायता से 12 दिन के रिकॉर्ड समय में इसे तैयार किया.”

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी दौरे के दौरान शाह व सिंह के साथ थे. शाह ने कहा कि सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा का दल इस अस्पताल का संचालन करेगा जबकि इसके रखरखाव का जिम्मा रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) का होगा.

गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चुनौती पूर्ण समय में दिल्ली के लोगों की मदद के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और यह कोविड अस्पताल एक बार फिर उसी संकल्प को दर्शाता है. उन्होंने डीआरडीओ, टाटा और सशस्त्र बल चिकित्सा कर्मियों को शुक्रिया अदा किया जो “इस मौके पर आगे आए और इस आपदा को संभालने में मदद की.” केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “ डीआरडीओ का 1,000 बिस्तर का कोरोना अस्पताल बनकर तैयार हो गया. दिल्ली वालों की ओर से केंद्र सरकार का शुक्रिया. इसमें 250 बिस्तर आईसीयू में हैं. इसकी दिल्ली में इस वक्त बहुत ज़रूरत है.”

Video: देश के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर को मरीजों के लिए खोला गया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'वो टूटे नहीं, डरे नहीं... डटे रहे', केजरीवाल की जमानत पर मनीष सिसोदिया
1,000 बेड वाले कोविड-19 अस्पताल का रक्षा मंत्री ने किया दौरा, सिर्फ 12 दिन में किया गया है तैयार
ISI के इशारे पर ट्रेन के सामने रखा गया सिलेंडर? NIA और ATS कर रही जांच, ISIS की साजिश का शक
Next Article
ISI के इशारे पर ट्रेन के सामने रखा गया सिलेंडर? NIA और ATS कर रही जांच, ISIS की साजिश का शक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com