शबाना आजमी बोलीं, देश आज अति राष्ट्रवाद का गवाह बन रहा है

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ने शनिवार को कहा कि देश आज अति राष्ट्रवाद का गवाह बन रहा है.

शबाना आजमी बोलीं, देश आज अति राष्ट्रवाद का गवाह बन रहा है

शबाना आजमी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • देश आज अति राष्ट्रवाद का गवाह बन रहा है : शबाना आजमी
  • राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति के बीच के अंतर को समझना समय की मांग है.
  • देश के माहौल पर शबाना आजमी की प्रतिक्रिया.
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और अपनी बेबाकी के लिए जानी जाने वाली शबाना आजमी ने शनिवार को कहा कि देश आज अति राष्ट्रवाद का गवाह बन रहा है, हालांकि, ये परिकल्पना नई नहीं है मगर लोगों को इसके प्रति सजग होने की जरूरत है. उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रवाद और राष्ट्रभक्ति के बीच के अंतर को समझना समय की मांग है.

शबाना आजमी ने कहा कि 'राष्ट्रभक्ति खुद को किसी भौगोलिक क्षेत्र में रहने वाले लोगों के जीवन से जोड़ती है और इसके साथ ही उनके जीवनस्तर में बेहतरी का भी ध्यान रखती है. इसलिए आप बेहद राष्ट्रभक्त हो सकते हैं और इसके साथ ही साथ आप समाज के कुछ खास मुद्दों को लेकर आलोचनात्मक रूख भी रख सकते हैं. ऐसे में किसी भी तरह से यह आपको गैरराष्ट्रभक्त नहीं बनाता. 

यह भी पढ़ें - शबाना आजमी ने किया 'पद्मावती' का समर्थन, सेंसर बोर्ड को लगाई फटकार

एक कार्यक्रम में मशहूर गीतकार पति जावेद अख्तर के साथ एक परिचर्चा सत्र के दौरान शबाना आजमी ने कहा कि 'अब हम जो देख रहे हैं (देश में) वह अति राष्ट्रवाद है और यह ऐसी चीज है जिसके बारे में सतर्क होना चाहिये. यह हमेशा से रही है. (और) संस्कृति और कला पर हमेशा हमला होता रहा है क्योंकि ये जिसका प्रतिनिधित्व करते हैं उससे देश की छवि परिभाषित होती है.'

VIDEO: FTII स्टूडेंट्स पर कोई चीज थोपना क्या सही है : शबाना आजमी (इनपुट भाषा से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com