दिल्ली में ‘भीषण लू’ चलने का अनुमान, अगले चार-पांच दिन मौसम रहेगा जबरदस्त गर्म

आईएमडी के अनुसार, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर गर्म हवाओं को ‘लू’ घोषित किया जाता है. सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक तापमान होने पर ‘भीषण लू’ की घोषणा की जाती है.

दिल्ली में ‘भीषण लू’ चलने का अनुमान, अगले चार-पांच दिन मौसम रहेगा जबरदस्त गर्म

दिल्ली में भीषण गर्मी

नई दिल्ली:

दिल्ली (Delhi Heat wave) के कुछ हिस्सों में बुधवार को ‘भीषण लू' चलने के साथ ही अधिकतम तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, लंबे समय तक शुष्क मौसम के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्मी बढ़ गई है. ‘‘अगले चार से पांच दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम, मध्य तथा पश्चिम भारत में लू चलने का अनुमान है.''

आईएमडी के अनुसार, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर गर्म हवाओं को ‘लू' घोषित किया जाता है. सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक तापमान होने पर ‘भीषण लू' की घोषणा की जाती है.

दिल्ली में गर्मी ने दिखाए तेवर, औसत से 5 डिग्री ज्यादा रहा तापमान, जम्मू में 76 साल का रिकॉर्ड टूटा

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी ‘भीषण लू' की स्थिति बनी रही और दिल्ली के आठ मौसम केन्द्रों ने अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया जबकि नरेला, पीतमपुरा और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स केन्द्र में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. इसके बाद दिल्ली में तीन से पांच अप्रैल के बीच एक बार फिर लू चल सकती है. दिल्ली में पिछले साल 30 मार्च को अधिकतम तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिल्ली में 31 मार्च 1945 को 40.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था, जो मार्च के महीने में दर्ज सर्वाधिक तापमान था.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)