विज्ञापन
This Article is From May 31, 2014

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की भीषण आंधी के बाद कई इलाकों की बिजली गुल

राजधानी दिल्ली में शुक्रवार की भीषण आंधी के बाद कई इलाकों की बिजली गुल
शुक्रवार शाम को आई आंधी से दिल्ली-एनसीआर में काफी नुकसान हुआ
नई दिल्ली:

राजधानी में शुक्रवार शाम आए भीषण तूफान के बाद 17 घंटे से भी ज्यादा समय तक बिजली आपूर्ति ठप रहने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों के लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

धूल भरी तेज आंधी की वजह से विद्युत संचार व्यवस्था को क्षति पहुंचने के कारण कई इलाकों की बिजली गुल रही। द्वारका, रोहिणी, जहांगीरपुरी और पूर्वी एवं बाहरी दिल्ली के कुछ इलाकों में बिजली सुबह तक नहीं थी।

बिजली विभाग के अधिकारियों ने सुबह बताया कि इन इलाकों में विद्युत आपूर्ति को सामान्य करने के लिए बिजली लाइन की मरम्मत में अभी 3-4 घंटे और लगेंगे। बिजली आपूर्ति ठप होने से प्रभावित निवासियों ने विद्युत नेटवर्क की मरम्मत करने में संबद्ध एजेंसियों की विफलता पर अपना गुस्सा जाहिर किया।

बिजली व्यवस्था के ठप होने का प्रभाव इन इलाकों में जल आपूर्ति पर भी पड़ा, जिससे यहां के निवासियों के लिए गर्मी में समस्या और बढ़ गई। जहांगीरपुरी इलाके की निवासी विमला खन्ना ने कहा, हमारे इलाके में शुक्रवार शाम 5 बजकर 5 मिनट से ही बिजली नहीं है। यहां पानी भी नहीं है और हमें बहुत मुश्किल हो रही है।

शुक्रवार शाम 4 बजकर 58 मिनट पर आई धूल भरी आंधी से दिल्ली और पड़ोसी राज्यों के पावर ट्रांसमिशन नेटवर्क को गहरा नुकसान पहुंचा और सामान्य जनजीवन प्रभावित हो गया। आंधी के कारण पेड़ गिरने, दीवार ढहने और करंट लगने से दिल्ली में छह लोगों समेत एनसीआर क्षेत्र में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में तूफान, दिल्ली में आंधी, दिल्ली में बारिश, Delhi Storm, Delhi Rain, Weather In Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com