विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

बिहार: ट्रक-एंबुलेंस भिड़ंत में सात की मौत, पांच एक ही परिवार के

बिहार: ट्रक-एंबुलेंस भिड़ंत में सात की मौत, पांच एक ही परिवार के
पूर्णिया:
बिहार के पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक ट्रक और एंबुलेंस की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, भागलपुर मेडिकल कॉलेज से अररिया लौट रही एंबुलेंस को पूर्णिया के नेवालाल चौक से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। एंबुलेंस में मरीज सहित कई लोग सवार थे।

सभी की घटनास्थल पर ही मौत
इस दुर्घटना में एंबुलेंस पर सवार दो महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक नवजात शिशु भी शामिल है।
दुर्घटना में एंबुलेंस चालक विशाल कुमार और मालिक नवीन कुमार की भी घटनास्थल पर मौत हो गई।

पांच लोग एक ही परिवार के
मरंगा के थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतकों में पांच लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पूर्णिया, बिहार, दुर्घटना, ट्रक, एंबुलेंस, Truck, Ambulance, Accident, Crash, Purnia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com