विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2016

सेल्फी का क्रेज पड़ा भारी, ऊंचाई से गिरकर लकवाग्रस्त हुईं दो महिलाएं

सेल्फी का क्रेज पड़ा भारी, ऊंचाई से गिरकर लकवाग्रस्त हुईं दो महिलाएं
प्रतीकात्मक तस्वीर
पणजी: गोवा के अंजुना गांव में दो महिला पर्यटकों को सेल्फी लेने का जुनून भारी पड़ गया। सेल्फी लेते वक्त गिरने से यह दोनों महिलाएं लकवे का शिकार हो गईं। यह महिलाएं एक जर्जर ढांचागत मचान पर चढ़कर सेल्फी ले रही थीं कि तभी वहां से उनका पैर फिसल गया और वह दोनों जमीन पर गिर गई।

मनिपाल अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, इन दोनों महिलाओं की उम्र 20 साल के आसपास है। बुधवार को होटल के पास एक मचान पर सेल्फी लेते वक्त यह दोनों गिर पड़ीं। रीड़ की हड्डी में गंभीर चोट लगने से इनके कमर के नीचे वाले भाग में लकवा मार गया है।

मनिपाल अस्पताल के वरिष्ठ सलाहकार शेखर साल्कर ने संवाददाता से कहा, 'यह महिलाएं एक मंजिला मचान के ऊपर चढ़ी हुई थी जो एकाएक गिर पड़ा। जिससे इन दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें, आईं लेकिन यह दोनों युवतियां जीवित बच गईं।'

अस्पताल ने हालांकि इन दोनों महिलाओं की पहचान के बारे में खुलासा करने से इंकार कर दिया है। साथ ही अभी तक कोई पुलिस शिकायत भी दर्ज नहीं हुई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, महिला पर्यटक, सेल्फी, लकवाग्रस्त, सेल्फी का क्रेज, Selfie, Paralyses, Goa