मालगाड़ी के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे शख्स को सुरक्षा बलों ने दबोचा, 20 जून से अब तक 5वीं घटना

सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. 20 जून से लेकर अब तक ऐसी 5 घटनाओं में 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

मालगाड़ी के जरिए घुसपैठ की कोशिश कर रहे शख्स को सुरक्षा बलों ने दबोचा, 20 जून से अब तक 5वीं घटना

20 जून से लेकर अब तक 5 घटनाओं में बीएसएफ के जवानों ने 6 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है

नई दिल्ली:

सोमवार को सुरक्षाबलों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश कर रहे कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. 20 जून से लेकर अब तक ऐसी 5 घटनाओं में 6 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. भारत और बांग्लादेश के बीच आपसी व्यापार और लोगों में संपर्क के लिए पेट्रापोल एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय चेक पोस्ट है. पिछले कुछ दिनों से इस चेकपोस्ट के जरिए घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. सोमवार को एक बार फिर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मालगाड़ी की बोगियों मे छिपकर भारत आने वाले घुसपैठियों का बचाव किया है तथा इन्हें मानव तस्करों के चंगुल से छुड़वाया है. 

सोमवार की दोपहर बांग्लादेश से भारत के लिए आ रही मालगाड़ी में कुछ लोगों के अवैध तरीके से होने की इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने ट्रेन की चेकिंग की. इस दौरान उन्हें एक अधेड़ उम्र का शख्स ट्रेन में छिपा हुआ मिला. पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मोहम्मद अबू ताहिर बताया तथा अपना पता बांग्लादेश का बताया. उसने बताया कि वह दलाल के बताए तरीके से खाली बोगी में बैठकर आया है. गिरफ्तार किए गए घुसपैठिए को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए GRP बनगांव के हवाले कर दिया गया है.

20 जून से लेकर अब तक 5 घटनाओं में बीएसएफ के जवानों ने 6 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है. इनमें दो तो 18 साल से भी कम उम्र के बच्चे थे जिनको मानव तस्करी के दलालों ने मालगाड़ी की बोगी मे छिपाकर भारत भेजा लेकिन यह पकड़े गए, इसके अलावा तीन बांग्लादेशी नागरिकों को बांग्लादेश जाने वाली मालगाड़ी की बोगी में मिर्ची के बोरों में छिपे होने पर पेट्रापोल रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया था. 

सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने इस पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि यह घुसपैठ जो कि मालगाड़ी के डिब्बों में छिपकर हो रही है, यह नया तरीका मानव तस्करों ने अपनाया है. हमने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से इस विषय में बात की है कि जब मालगाड़ी के डिब्बे खाली कर दिए जाते हैं तो इन्हें अच्छी तरह चेक करके सील कर दिया जाए ताकि डिब्बों में अवैध घुसपैठ ने हो सके.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Video: पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिशें बढ़ेगी: सीडीएस बिपिन रावत

अन्य खबरें