विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2015

आईएस की धमकी के बाद गोवा के ईडीएम फेस्टिवल में सुरक्षा होगी कड़ी

आईएस की धमकी के बाद गोवा के ईडीएम फेस्टिवल में सुरक्षा होगी कड़ी
पणजी: गोवा के पर्यटन मंत्री दिलीप पारुलेकर ने कहा है कि इस्लामिक स्टेट जैसे कुख्यात आतंकवादी संगठन की धमकी की वजह से गोवा में सालाना आयोजित होने वाले दो इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक (ईडीएम) फेस्टिवल सनबर्न एवं द सुपरसोनिक की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी।

सुरक्षा के बिना आयोजन नहीं
पारुलेकर ने बुधवार को राज्य सचिवालय में आयोजित एक मीडिया कार्यक्रम के मौके पर यह बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक आयोजक अतिरिक्त सुरक्षा का प्रबंध करने का अनुरोध स्वीकार नहीं कर लेते तब तक दोनों कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति नहीं है।

आईएस की धमकी
पर्यटन मंत्री ने कहा, हम आईएस की धमकी को देखते हुए एकदम पुख्ता सुरक्षा चाहते हैं। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति देने वाली प्रधान सचिव के नेतृत्व वाली एकल विंडो अनुमति समिति ने आयोजकों से आयोजन स्थल की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कहने का फैसला लिया है।

गोवा में हर साल होता है इस फेस्टिवल का आयोजन
राज्य में आयोजित होने वाले पर्यटन संबंधी बड़े कार्यक्रमों के आयोजन की अनुमति देने वाली समिति के अध्यक्ष गोवा के प्रधान सचिव आरके श्रीवास्तव हैं। गोवा हर साल दिसंबर के आखिरी सप्ताह में सनबर्न और सुपरसोनिक ईडीएम फेस्टिवेल नामक दो बड़े कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इस दौरान राज्य में पर्यटकों की संख्या अपने चरम पर होती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोवा, पर्यटन मंत्री, इस्लामिक स्टेट, Goa, IS, EDM Festivals
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com