ढेंकानल:
बिहार में ‘मिड डे मिल’ खाने से 23 बच्चों की मौत होने के बाद अब ओड़िशा में ढेंकानल जिले के एक स्कूल में भोजन करने पर कम से कम 39 बच्चे बीमार पड़ गए। उनके खाने में एक मृत बिच्छू पाया गया।
अधिकारियों ने बताया कि ढेंकानल इलाके के सियारिया तैलाशाही स्थित अपर प्राइमरी स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा लतीका बेहरा (11) ने भोजन के दौरान परोसी गई आलू सोया की करी में कथित तौर पर बिच्छू पाया।
ढेंकानल ब्लॉक एक्सटेंशन अधिकारी धनंजय महापात्र ने बताया कि जल्द ही बच्चों ने बेचैनी महसूस होने और उल्टी होने की शिकायत की। उन्हें यहां स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया।
उनमें से 36 को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि दो लड़कियों सहित तीन बच्चों का इलाज चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि ढेंकानल इलाके के सियारिया तैलाशाही स्थित अपर प्राइमरी स्कूल की पांचवीं कक्षा की छात्रा लतीका बेहरा (11) ने भोजन के दौरान परोसी गई आलू सोया की करी में कथित तौर पर बिच्छू पाया।
ढेंकानल ब्लॉक एक्सटेंशन अधिकारी धनंजय महापात्र ने बताया कि जल्द ही बच्चों ने बेचैनी महसूस होने और उल्टी होने की शिकायत की। उन्हें यहां स्थित जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया।
उनमें से 36 को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई जबकि दो लड़कियों सहित तीन बच्चों का इलाज चल रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं